Wednesday, November 12, 2025
Google search engine
Homeअंतरराष्ट्रीयआज लगेगा सूर्यग्रहण, जाने बिहार के जिलों में कितने बजे दिखेगा

आज लगेगा सूर्यग्रहण, जाने बिहार के जिलों में कितने बजे दिखेगा

वर्ष 2020 का सबसे पहला सूर्यग्रहण आज यानी 21 जून रविवार को लग है, जिसको लेकर देश और दुनिया में काफी बाते हो रही है, वजह है इसकी लंबी अवधि, जी है आपको बता दे की ये सूर्य ग्रहण खास इसलिए है क्योकि ये लंबी अवधि सुबह 09.15 बजे से लेकर 3.04 बजे दोपहर तक दिखेगा, जिस वजह से इस दौरान बिहार सहित भारत में सभी मंदिर व पूजा घर बन्द रहेंगे । अपने अपने घरों के पूजा स्थलों में भी लोग सूर्य ग्रहण लगने से पहले पूजा कर लेंगे फिर ग्रहण समाप्त होने के बाद पूजा स्थलों के पट खोलेंगे । लोग आज के दिन सूर्यग्रहण के बाद मूर्तियों पर गंगाजल डाल कर उन्हें पवित्र करेंगे फिर उनकी पूजा विधिवत शुरू करेंगे । जहां तक बिहार में इस सूर्यग्रहण के दिखने की बात है तो पटना सहित सम्पूर्ण बिहार में ये सूर्यग्रहण पुरी तरह नही दिखेगा । पटना में इसे सुबह 10.37 से दोपहर 2.09 बजे तक लोग देख सकेंगे । हालांकि अन्य ज़िले में एक से दो मिनट का फर्क भी देखा जाएगा ।
[facebook-page href="https://facebook.com/BIHAREXPRESSNEWSHINDI" tabs="timeline"]

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments