आठ नवंबर से बिहार के सबसे बड़े रनवे एयरपोर्ट, दरभंगा से विमान सेवाओ की विधिवत शुरुवात की गई । जिसके तहत स्पाइस जेट ने दरभंगा से तीन महानगरों की उड़ान सेवा शुरू की, इनमे दरभंगा से मुम्बई,  दिल्ली व बंगलुरु की विमानों का परिचालन प्रत्येक दिन जारी है । करीब एक माह के अंदर इस एयरपोर्ट ने 30 हज़ार से अधिक लोगो को लाने व ले जाने का कार्य किया, इसकी सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने भी माना, ये उड़ान सेवा के एक माह में भारत का सबसे सफल एयरपोर्ट बन कर उभरा । एयरपोर्ट अथॉरिटी तक को इससे बात की उम्मीद नही थी और न ही यहां से उड़ान भरने वाली पहली कंपनी स्पाइस जेट को । और अब जल्द ही इस एयरपोर्ट से स्पाइस जेट के तीन और नए विमान हवा में उड़ान भरने वाले है, जिनमे दरभंगा से अहमदाबाद 11 जनवरी से , दरभंगा से हैदराबाद 18  और दरभंगा से पुणे 18 की सीधी विमान सेवा की शुरुवात होगी । ठीक वैसे ही आने वाले विमान अहमदाबाद – दरभंगा, हैदराबद – दरभंगा, पुणे – दरभंगा का भी शुभारंभ होगा ।

ROJ SPICEJET YH051-2426 737-900 B-1 Flight
K64185-05

ये होगी समय सारिणी : 

दरभंगा अहमदाबाद सुबह 12.45 – 03.05

दरभंगा हैदराबाद शाम 04:40 – 06.50

दरभंगा पुणे सुबह 10.20 – 12.45

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here