पिछले 24 घंटो में बिहार में 21 कोरोना पॉजिटिव मिले है, जो बिहार जैसे राज्य के लिए बेहद बुरी खबर हैं, जहां 19 मामले कल मिले थे तो वही दो और नए मामले अभी अभी सामने आ रहे है । बिहार में राज्य के स्वास्थ मुख्य सचिव संजय कुमार ने बताया की नए मामले में एक 10 साल की बच्ची भी अब कोरोना पॉजिटिव पाई गई है जबकि दूसरा ममलब 28 साल के युवक की कोरोना पॉजिटिव निकलने की है । ये दोनों सिवान के उसी परिवार से है जिससे अब तक 19 संक्रमित मिले है । देखा जाए तो अब बिहार में मिले पॉजिटिव की संख्या 60 हो चुकी, ऐसे में ये राज्य सरकार व स्वास्थ्य विभाग के लिए खतरे का संदेश है । सिवान अब कोरोना वायरस को लेकर बिहार का केंद्र बन चुका है और वुहान की राह चल चुका है ।

ये जिले हुए आनन-फानन में सील

राज्य में दो दिनों से बड़ी मात्रा में कोरोना संक्रमित मिले जिनमे से सिवान में सबसे अधिक लोग मिले तो वही बेगुसराय के भी कई संक्रमितों का नाम इससे सूची में है । ऐसे में राज्य सरकार ने कड़ा कदम उठाए हुए इन दोनों जिलों को पूरी तरह अब सील कर दिया है । मतलब अब सिवान और बेगुसराय आना जाना किसी के लिए नामुमकिन है । बता दे कि सिवान से गोपालगंज तथाबपुर्वी चंपारण जाने वाली सड़क को बन्द कर दिया गया है और पुलिस के कई जवान वह कैम्प कर रहे ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here