कल से देश के कई हिस्सों में 48 दिनों के बाद कोरोना संक्रमण की वजह से बंद हुई रेल सेवा एक बार बार फिर 15 जोड़ी ट्रेनो के साथ शुरू हो रही है, जिसकी सूचना कल देर शाम रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्विटर के माध्यम से आम जनता को दी । इसी के साथ आज बिहार सहित देश भर में चलने वाली 30 ट्रेनों की सूची भी जारी कर दी गयी, जिनमे आने व 15 जाने वाली ट्रेने शामिल है । राज्य की बार करे तो बाहर को हालांकि एक ट्रेन पटना – दिल्ली स्पेशल के रूप में मिली है, पर कई ऐसी भी गाड़ियां कल से चलने वाली है, जो राज्य के कई स्टेशनों पर रुकते हुए अपने गंतव्य तक पहुचेगी, ऐसे में उन स्टेशनों से आम यात्री रेलगाड़ी की यात्रा कर पाएंगे ।

बिहार के कई स्टेशन पर रुकते हुए चलेंगी ये ट्रेनें

देश भर में चलने वाली 15 जोड़ी ट्रेनो में से कई ट्रेनें बिहार के कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुके हुए निकलेगी जिनमे गया, पटना, कटिहार, पाटलिपुत्र, किशनगंज सहित कई स्टेशनों के नाम शामिल है ।

1 हावड़ा – नई दिल्ली एसी स्पेशल (रोज)

खुलेगी: शाम 4.50 हावड़ा से

गया पहुचेगी: रात 10:34

स्टॉपेज – आसनसोल, धनबाद, पारसनाथ, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल

2 नई दिल्ली – हावड़ा एसी स्पेशल 13 मई से (रोज)

खलने का समय: शाम 4:55

गया पहुचेगी: सुबह 3:55

3 राजेंद्रनाग – नई दिल्ली एसी स्पेशल (रोज)

खुलेगी: शाम 7:00

पटना पहुचेगी: शाम 7:30

स्टॉपेज- पटना, पंडित दिन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर सेंटल

4 नई दिल्ली – राजेंद्रनगर एसी स्पेशल 13 मई से ( रोज)

खुलेगी: शाम 5:15

पटना पहुचेगी: सुबह 5:00

5 डिब्रुगढ़ – नई दिल्ली एसी स्पेशल 14 मई से (रोज)

स्टॉपेज: न्यू तिंशुक्रिया, मरियानी, दीमापुर, दीपू,, लुमडिंग, चपरमुख, गुवाहाटी, न्यू बोंगाईगांव, कोकराझार, न्यू कूच बिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, कटिहार, नौगछिया,बरौनी , पाटलिपुत्रा, दानापुर, पंडित दिन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर सेंटल

खुलेगी: रात 8:35

किशनगंज पहुँचगी: दोपहर 2:15

कटिहार पहुँचगी: शाम 4:10

नौगछिया पहुँचगी: शाम 5:22

बरौनी पहुँचगी: शाम 7:05

पाटलिपुत्रा पहुँचगी: रात 9:40

दानापुर पहुँचगी: रात 10:05

6 नई दिल्ली – डिब्रूगढ़ स्पेशल

खुलेगी:  शाम 4:10

दानापुर पहुँचगी:  सुबह 4:00

पाटलिपुत्रा पहुँचगी: सुबह 4:20

बरौनी पहुँचगी: सुबह 6:35

नौगछिया पहुँचगी: सुबह 8:19

कटिहार पहुँचगी: सुबह 9:55

किशनगंज पहुँचगी: सुबह 11:40

7  अगरतला – नई दिल्ली स्पेशल (सोमवार)
खुलेगी: शाम 6:30

कटिहार पहुचेगी: शाम 5:05

बरौनी पहुचेगी: रात 8:00

पाटलिपुत्र पहुचेगी: रात 10:50

स्टॉपेज: अम्बासा, धर्मनगर, न्यू करीमगंज, बदरपुर, न्यू हाफलौंग, होजाई, गुवाहाटी, कामाख्या, रंगिया, बारपेटा, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, बरौनी, पाटलिपुत्र, पंडित दिन दयाल उपाध्याय

12 मई से पटना सहित देश भर में चलने वाली 30 ट्रेनो की समय-सारिणी, रूट, स्टॉपेज जारी, अभी देखे

 

buy trendy mask, click to shop now
buy trendy mask, click to shop now

8 नई दिल्ली – अगरतला स्पेशल
खुलेगी: शाम 7:50

पाटलिपुत्र पहुचेगी: सुबह 7:55

बरौनी पहुचेगी: सुबह  10:15

कटिहार पहुचेगी: दोपहर 2:30

9 भुबनेश्वर – नई दिल्ली स्पेशल

खुलेगी: सुबह 9:30
गया पहुचेगी: रात 11.03
स्टॉपेज: कट्टक, भद्रक, बालासोर, हिजीली, टाटा नगर, मुरी, बोकारो, गोमोह, कोडरमा, गया, मुगलसराय, कानपुर सेंट्रल

10 नई दिल्ली – भुबनेश्वर स्पेशल
खुलेगी: शाम 5:05
गया पहुचेगी: सुबह 4:05

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here