कुछ देर पहले पटना से आई नई रिपोर्ट ने बिहार को एक बार फिर हिला दिया है, वही इस नई रिपोर्ट के साथ ही बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या आज 58 हो चुकी है । राज्य के स्वास्थ मुख्य सचिव संजय कुमार ने पाँचवी अपडेट देते हुए बताया है कि बिहार में 7 नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो चुकी है जिनमे पांच महिलाएं है, जिनकी उम्र क्रमश 19,22,25,19 व 11 साल है साथ ही दो पुरुष भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है, उनमे से एक कि उम्र 19 साल तो वही एक 60 साल के है ।

रिपोर्ट में लिखी है खाश बात

वही इस रिपोर्ट में खाश बात लिखी है जो सबसे ज्यादा चुकाने वाला है । ये सभी सिवान के उसी परिवार और गांव से है जहाँ ओमान से एक कोरोना पॉजिटिव आया था । ऐसे में ओमान से आए उस युवक ने और कितनो से मिला-जुला ये खोजना स्वास्थ्य विभाग और राज्य सरकार के लिए अब बेहद जरूरी हो चुका है । फिलहाल सरकार के मुताबिक विदेश से आए उस युवक ने विमान से मुम्बई उतरा था जहां से फिर नया फ्लाइट पकड़ कर दिल्ली आया । इस दौरान उसके साथ उसके दो और साथी भी थे । दिल्ली स्व उनकी एक और फ्लाइट पटना आयी तथा वह से वे बस में सवार होकर सिवान स्थित अपने गांव पहुचे थे, अब इस दौरान वे सैकड़ो लोगो को कोरोना का शिखर भी बना चुके होंगे इसकी भी संभावना व्यक्त की जा रही है । आगे बिहार का भविष्य जो हो पर सिवान में आज इतने मामले मिलने के बाद जिले को जल्द से जल्द पूरी तरह सील किया जाना चाहिए ।

बड़ी खबर: बिहार के कोरोना आइसोलेशन वार्ड में महिला से रेप, छुपाने की खूब कोशिश हुई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here