बिहार के मजदूरों, छात्र-छात्राओं एवं फंसे नागरिकों अन्य राज्यों से लाने का कार्य प्रत्येक दिन जारी, इस काम मे रेलवे दिन-रात लगी हुई है । भारतीय रेलवे अब तक 400 से ज्यादा श्रमिक स्पेशल ट्रेने चला चुकी है, जिनमे सवार होकर लाखो श्रमिक आने गृह जिलों में आ चुके है । रेलवे द्वारा चलाई जा रही श्रमिक एक्सप्रेस में अधिकतर गाड़ी बिहार के लिए है । अबतक सिर्फ कोटा से ही 20 से अधिक गाड़ियां बिहार के अलग अलग जिलों में आ चुकी है, इसीके बावजूद अब भी वहां हज़ारों की संख्या में छात्र-छात्राये फंसे हुए है, जिन्हें लाने के लिए रेलवे द्वारा अब गाड़ियां चलाई जा रही है। सोमवार को 18 श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेने बिहार के अलग अलग जिलों में पहुची । वही आज भी 19 श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेने बिहार आएगी, जिसकी जानकारी हम आपको आज दे रहे है ।

बिहार के कई स्टशनों पर रुकेंगी ये 10 स्पेशल ट्रेनें, देखे कितने बजे कौन सी ट्रेन आएगी

ये ट्रेने आज पहुचेगी बिहार

1 कर्नाटक के मलूर से दानापुर श्रमिक एक्सप्रेस स्पेशल सुबह 07:00 बजे दानापुर स्टेशन पहुचेगी

2 हरयाणा के रेवाड़ी से अररिया श्रमिक एक्सप्रेस दोपहर 12:30 बजे अररिया स्टेशन पहुंचेगी

3 हरयाणा के अम्बाला से मुजफ्फरपुर श्रमिक एक्सप्रेस दोपहर 12:25 बजे मुज़फ़्फ़रपुर स्टेशन पहुंचेगी।

4 पंजाब के पटियाला से सुपौल श्रमिक एक्सप्रेस शाम 05:30 बजे सुपौल स्टेशन पहुंचेगी।

5 कोटा-समस्तीपुर श्रमिक एक्सप्रेस दिनांक दोपहर 03:30 बजे समस्तीपुर स्टेशन पहुंचेगी।

6 तमिलनाडु के तिरुप्पुर से मुजफ्फरपुर श्रमिक एक्सप्रेस सुबह 10:00 बजे मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुंचेगी।

7 पंजाब के जालंधर सिटी से छपरा श्रमिक एक्सप्रेस सुबह 04:30 बजे छपरा स्टेशन पहुंचेगी।

8 पंजाब के लुधियाना से सीतामढ़ी श्रमिक एक्सप्रेस सुबह 07:50 बजे सीतामढ़ी स्टेशन पहुंचेगी।

9 कर्नाटक के मंगलोर से खगड़िया श्रमिक एक्सप्रेस शाम 04:30 बजे खगड़िया स्टेशन पहुंचेगी।

10 तमिलनाडु के नेल्लोर से मोतिहारी श्रमिक एक्सप्रेस सुबह 10:30 बजे बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पहुंचेगी।

buy trendy mask, click to shop now
buy trendy mask, click to shop now

11 आंध्रप्रदेश के कोव्वुरु से बरौनी श्रमिक एक्सप्रेस सुबह 08:30 बजे बरौनी स्टेशन पहुंचेगी।

12 तेलंगाना के बीबीनगर से गया श्रमिक एक्सप्रेस सुबह 06:00 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी।

13 तमिलनाडु के कोयंबटूर से गया श्रमिक एक्सप्रेस शाम 05:00 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी।

14 महाराष्ट्र के अंकलेश्वर से कटिहार श्रमिक एक्सप्रेस दोपहर 02:35 बजे कटिहार स्टेशन पहुंचेगी।

15 मुम्बई के लोकमान्य तिलक ट. से सहरसा श्रमिक एक्सप्रेस दोपहर 03:05 बजे सहरसा स्टेशन पहुंचेगी।

16 मुम्बई के लोकमान्य तिलक ट. से भागलपुर श्रमिक एक्सप्रेस रात 10:05 बजे भागलपुर स्टेशन पहुंचेगी।

17 उत्तर प्रदेश के आगरा कैंट से बरौनी श्रमिक एक्सप्रेस सुबह 11:00 बजे बरौनी स्टेशन पहुंचेगी।

18 महाराष्ट्र के नागपुर से दरभंगा श्रमिक एक्सप्रेस सुबह 11:15 बजे दरभंगा स्टेशन पहुंचेगी।

19 चंडीगढ़ से किशनगंज श्रमिक एक्सप्रेस शाम 04:00 बजे किशनगंज स्टेशन पहुंचेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here