राज्य में कोरोना के संक्रमण ने पूरी रफ्तार ओएकड ली है, एक ओर जहां देश के लगभग सभी राज्यो में संक्रमितों की संख्या में धीमी बढोतरी देखी जा रही तो वही बिहार में अब कोरोना संक्रमितों का मामला तेजी से बढ़ता जा रहा है । फिलहाल अभी अभी राज्य के स्वास्थ महकमे से बड़ी खबर आ रही, जहां राज्य में एक साथ 34 नए कोरोना पॉजिटिव मिले है । इससे बारे में और अधिक जानकारी देते हुए राज्य के स्वास्थ मुख्य सचिव संजय कुमार आज शाम का पहला व दिन का तीसरा अपडेट देते हुए बताया कि बिहार के सारण, पटना, मधुबनी, पूर्णिया, खगरिया, रोहतास, गोपालगंज, भागलपुर, सिवान में 34 नये मामलों की पुष्टि की गई है । जिनमे से सारण के जनता बाज़ार का 1 मामला है जहाँ 24 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित निकला, पटना के बेलची में एक 30 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित है, मधुबनी से 3 नए मामला की मामलों मिले जहां घोघरडीहा से एक 34 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित मिला है इसके अलावा इसी जिले के खुटौना से दो नए मामले सामने आए है जिनमे 24 एवं 26 वर्षीय युवकबसंक्रमित निकले, वही पूर्णिया जिले के पोहाराघाट का एक मामला है जहाँ 32 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव है । इसके बाद उत्तर बिहार के खगरिया से 11 मामले सामने आए है जहाँ सभी पुरूष है इनकी उम्र क्रमस 12, 16, 17, 30, 28, 31, 30, 38, 35, 20
आज मंगलवार को बिहार आ रही 19 ट्रेने, देखे आपके जिले में कितने बजे कौन सी ट्रेन आएगी

इन्ही 34 संक्रमितों में 12 मामले अकेले रोहतास से सामने आए है, यहां चेनारी, कोचस, सासाराम, पीठफोड़वा, संझौली से मामले सामने आए है इनकी उम्र 32, 35, 22, 40, 34, 24, 25, 35, 33, 16, 21, 23, 48 है ।

वही गोपालगंज से अभी 2 माले मिले है जिनमे एक हथुवा से तो एक पचदेवरी से है इनकी उम्र 47 और 25 है

एक मामला भागलपुर के रंगरा से सामने आया यहां संक्रमित की उम्र 56 साल है ।

अंतिम मामला सिवान का है यहां अंदर गांव से 28 वर्षीय युवक संक्रमित मिला है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here