कोरोना संकट के बीच देश भर में अधिकांश रेल गाड़ियों का परिचालन बैंड कर दिया गया है, इन गाड़ियों में सिर्फ 100 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन बिहार सहित देश के अन्य भागो से किया जा रहा , पर बिहार से बंगाल जाने में लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा , बिहार में रहने वाले हज़ारों, लाखो लोगों अपने कार्य से बंगाल आना जाना लगा रहता तो कई लोग वही अपना रोजी रोटी चलाते है । कोरोना जैसे जैसे फैलता गया, वैसे वैसे लोग कोलकाता सहित बंगाल से बिहार वापिस आने लगे , पर इन लोगो के सामने अब कमा कर खाने पीने के लाले पड़ गए है, जिसको देखते हुए वे वापिस लौटना चाह रहे , तो कई लोग अपना कार्य दोबारा शुरू करना चाह रहे , पर जाने आने की सुविधा न रहने की वजह से वे ऐसे नही कर पा रहे थे, जिसको देखते हुए रेलवे ने बिहार के दो बड़े शहरों से कोलकाता जाने के लिए ट्रेन शुरू कर दी है , ये गाड़ी दिल्ली से वाया बिहार के पटना व गया सप्ताह में एक एक दिन चलेगी (train from patna and gaya to kolkata)
पटना, भागलपुर के बाद पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चम्पारण,बक्सर सहित कई जिलों में 10 जुलाई से फिर लॉकडाउन
गाड़ी संख्या 02304 नई दिल्ली हावड़ा प्रत्येक रविवार को शाम के 5.35 में नई दिल्ली से चलेगी जो अगले दिन सुबह 7.35 में पटना पहुचेगी वही पटना से 7.45 में खुलकर ये ट्रेन शाम 05.30 में हावड़ा पहुचेगी । हावड़ा से वापसी के क्रम में ये गाड़ी संख्या 02303 सुबह 07.45 में हावड़ा से खुलेगी जो शाम के 4.00 बजे पटना पहुचेगी । गाड़ी संख्या 02382 पुर्वा स्पेशल नई दिल्ली से प्रत्येक शुक्रवार शाम 05.35 में खुलेगी जो रविवार की सुबह 09.07 में गया जंक्शन पहुचेगी फिर गया से 09.10 में खुलकर शाम के 05.30 बजे हावड़ा पहुचेगी । वापसी के क्रम में प्रत्येक वृहस्पतिवार को ये गाड़ी सुबह 08.00 बजे हावड़ा से खुलेगी जो दोपहर 2.50 में गया जंक्शन पहुचेगी फिर 02.55 में खुलकर अगले दिन सुबह 06.05 में नई दिल्ली पहुचेगी ।