lockdown in bihar
lockdown in bihar

बिहार में लॉकडाउन को लेकर बड़ा फैशला ले लिया गया है, मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई आला अधिकारी शामिल हुए जिसके बाद सम्पूर्ण बिहार में 16 से 31 जुलाई तक के लिए लॉकडाउन लगाए जाने की घोषणा कर दी गयी (lockdown in bihar from 16 july to 31 july) । इस लॉकडाउन के दौरान कई चीजे प्रतिबंधिक रहेंगी तो कई जरूरी सेवाओ पर छूट भी दी गयी है जिसके बारे में हम विस्तार से जानकारी दे रहे है ।

क्या बंद रहेगा –

1. केंद्र सरकार के कार्यालय बंद रहेंगे
(सेन्ट्रल आर्म्ड पुलिस फाॅर्स, पेट्रोलियम, CNG, LPG, PNG, आपदा प्रबंधन, पोस्ट ऑफिस, NIC की सेवाएं चालु रहेंगी.)
2. राज्य सरकार के दफ्तर बंद रहेंगे
(पुलिस, होम गार्ड, सिविल डिफेंस, अग्निशमन, आपातकालीन सेवा, बिजली ऑफिस, आपदा विभाग की सेवाएं चालू रहेंगी.)

इन सभी कार्यालय में कम से कम कर्मियों के साथ काम करने की अपील की गई है. इसके आलावा अन्य दफ्तरों के कर्मियों को ‘वर्क फ्रॉम होम’ की अपील की गई है.

3. धार्मिक स्थल पूरी तरह से बंद रहेंगे.

4. शॉपिंग माल बंद रहेंगी.

पटना सहित बिहार के दो शहरों से कोलकाता जाने के लिए शुरू हुई ट्रेन, देखे समय सारिणी

क्या खुला रहेंगे –

1. इस लॉकडाउन की अवधि के दौरान सिर्फ आवश्यक गतिविधियों का ही संचालन होगा.

2. हॉस्पिटल और मेडिकल से संबंधित सेवाओं को शुरू रखें का आदेश दिया गया है.

3. पीडीएस राशन की दुकान, फ़ूड ग्रोसरिएस, फल, सब्जी, दूध, डेयरी, मीट, मछली, एनिमल फूडर की सेवाएं चालू रहेंगी. डीएम के आदेश के मुताबिक इन सेवाओं को सुबह और शाम में खुली रहेंगी.

4. बैंक, इंश्योरेंस और एटीएम (ATM)

5. प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया

8. पेट्रोल पंप, LPG गैस की सेवा शुरू रहेगी

9. प्राइवेट सिक्योरिटी, इंडस्ट्रियल इस्टैब्लिशमेंट और हॉस्पिटैलिटी सर्विस की सेवाएं चलती रहेंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here