राज्य में कोरोना की स्थिति गंभीर होती जा रही है, हर नए दिन के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा होता दिख रहा । पिछले 24 घंटो के दौरान जहां कई नए जिले हॉट्स्पॉट बन कर उभरे है तो वही संक्रमण से अब तब बचा कटिहार भी कल नही बच पाया । राज्य में कई जिलों से 41 कोरोना संक्रमित पिछले 24 घंटो के दौरान मिले है, पहला मामला कल सुबह का है जब राज्य में मात्र 425 पॉजिटिव मामले थे, नालंदा का एक 30 वर्षीय युवक पॉजिटिव निकला । राज्य सरकार के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द ये बना हुआ है कि इसे कोरोना किस व्यक्ति से हुई, इसकी जानकारी 24 घंटे के गुजरने के बाद भी पता नही चल सका । दूसरी रिपोर्ट दोपहर 1 बजकर 38 मिनट पर जारी की गई, इससे रिपोर्ट में सभी 6 संक्रमित रोहतास जिले के सासाराम से मिले जहां दो 30 व 22 वर्षीय महिला और चार 42, 48, 50, 60 वर्षीय पुरुष संक्रमित मिले । तीसरी रिपोर्ट एक घंटे बाद जारी की गई जब एक साथ 18 कोरोना संक्रमित पाए गए । जिनमे 1 भोजपुर जिले से, 6 कैमूर जिले से और 11 संक्रमित बक्सर जिले से मिले । अंततः साम के 5 बजकर 32 मिनट पर दिन की अंतिम रिपोर्ट जारी की गई जहां 16 संक्रमित मिले, इनमे 13 सिर्फ उत्तर बिहार के मधुबनी जिले से पाए गए जबकि रोहतास से 1 तो वही नए जिले कटिहार से 2 मामला मिला । इन मामलों के मिलने पर राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर अब 466 हो चुका है । राज्य के मधुबनी और बक्सर कोरोना का नया हॉटस्पॉट बन कर उभरा है ।

लॉकडाउन के बीच बड़ी खबर: जयपुर से पटना के बीच ट्रेन चलाने की मंजूरी मिली, ट्रेन रूट घोषित

बड़ी खबर: बिहार के 38 जिलों के लिए जारी हुआ रेड, ऑरेंज व ग्रीन जोन ज़िले का लिस्ट, देखे आपका जिला

बिहार में कोरोना से एक और मौत

राज्य में एक ओर जहां 41 नए संक्रमित मिले, वही कल तीसरी मौत भी हो गयी । जब बंजरिया, पूर्वी चंपारण के 54 वर्षीय को पटना स्थित NMCH में मृत घोषित किया गया । वहां डॉकटरो ने बताया कि इस व्यक्ति को पहले से मुह और गले का कैंसर था, इसी चिकित्सा के दौरान शक के आधार पर कोरोना जांच की गई फिर ये व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया था। बता दे कि इससे पहले संक्रमण से दो और व्यक्ति की मौत हो चुकी है ।

अभी अभी: बिहार में कोरोना से तीसरी मौत, NMCH में 64 वर्षीय ने तोड़ा दम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here