51 trains to bihar
51 trains to bihar

देश मे कोरोना वायरस की वजह से उत्पन्न लॉकडाउन के बीच बिहार से बाहर फंसे अपने श्रमिक, छात्र छात्राओं, पर्यटकों की वापसी के लिए मुख्यमंत्री द्वारा दस दिनों में सभी को लाने के आदेश का असर दिख रहा है । जहां उत्तर प्रदेश के बाद बिहार अपने श्रमिको को वापिस ट्रेन से बुलाने वाला सबसे बड़ा राज्य बना है, सिर्फ इन दोनों राज्यो के आंकड़े पर ध्यान दे तो 75 प्रतिशत गाड़ियां इन्ही राज्यों के लिए फिलहाल चलाई जा रही है । अच्छी खबर ये है कि अगले कुछ दिनों के भीतर बाकी बचे श्रमिको को बिहार वापिस लाने का खाका राज्य सरकार ने रेलवे के साथ मिलकर तैयार कर लिया है, अगले 15 दिनों में भारत के सभी श्रमिको को अपने अपने जिले में पहुचाने के लिए रेलवे 1000 ट्रेनें चलाने जा रही है । रेलवे ने अब तक 1100 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन भारत के राज्यो में किया है । कल सोमवार (Monday) को करीब रिकॉर्ड 36 ट्रेनो से 46 हज़ार प्रवाशी मजदूर, पर्यटक व छात्र-छात्राये बिहार लौटे है तो वही आज मंगलवार (Tuesday) के दिन  51 ट्रेनो से करीब 65 हज़ार प्रवाशी मजदूर देश के कई हिस्सों जैसे कर्नाटक , राजस्थान, दिल्ली, पंजाब , हरयाणा, तमिलनाडु, तेलेंगाना, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश इत्यादि से आज राज्य में लौट रहे है ।अबतक इन श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से करीब 2.5 लाख प्रवासियों को विभिन्न राज्यों से बिहार लाया गया है ।

लॉकडाउन 4.0 की घोषणा के बाद जाने क्या खुला रहेगा, क्या-क्या होगा बंद

buy high safety mask for you
buy high safety mask for you

मंगलवार (Tuesday) के दिन बिहार आने वाली ट्रेनों की सूची व समय सारिणी

  1. वापी से रात 12 बजे बरौनी आएगी ट्रेन
  2. बेंगलुरु से 12 बजे ट्रेन आएगी मुजफ्फरपुर
  3. फिरोजपुर से रात 1 बजे किशनगंज आएगी ट्रेन
  4. कोल्हापुर से रात 2 बजे ट्रेन आएगी मोतिहारी
  5. पुणे से रात 2 बजे बेतिया आएगी ट्रेन
  6. गाजियाबाद से सुबह 4 बजे ट्रेन आएगी रक्सौल
  7. कलबुर्गी से सुबह 6.15 में सहरसा आएगी ट्रेन
  8. पुणे से सुबह 5 बजे बेतिया आएगी ट्रेन
  9. गाजियाबाद से 5 बजे ट्रेन आएगी मुजफ्फरपुर
  10. सूरत से सुबह 6 बजे दानापुर आएगी ट्रेन
  11. घटकेसर से सुबह 6 बजे बरौनी आएगी ट्रेन
  12. घटकेसर से सुबह 6 बजे हाजीपुर आएगी ट्रेन
  13. लुधियाना से सुबह 7 बजे गया आएगी ट्रेन
  14. कराईकल से सुबह 8 बजे पूर्णिया आएगी ट्रेन
  15. कर्मनाशा से सुबह 8 बजे ट्रेन आएगी अररिया
  16. दादरी से सुबह 9 बजे खगड़िया आएगी ट्रेन
  17. सूरत से सुबह 9 बजे दरभंगा आएगी ट्रेन
  18. बेंगलुरु से सुबह 9 बजे भागलपुर आएगी ट्रेन
  19. सूरत से सुबह 9.30 बजे बेतिया आएगी ट्रेन
  20. सहारनपुर से 11 बजे कटिहार आएगी ट्रेन
  21. नेल्लोर से 11 बजे बेतिया आएगी ट्रेन
  22. सवाई माधोपुर से 11 बजे मोतिहारी आएगी ट्रेन
  23. दिल्ली से मुजफ्फरपुर सुबह 11 बजे आएगी ट्रेन
  24. दिल्ली से 11:30 बजे मुजफ्फरपुर आएगी ट्रेन
  25. उदयपुर से 11.35 बजे किशनगंज आएगी ट्रेन
  26. दादरी से दोपहर 12 बजे बिहारशरीफ आएगी ट्रेन 
  27. दिल्ली से दोपहर 12 बजे भागलपुर आएगी ट्रेन
  28. गुड़गांव से दोपहर 1 बजे गया आएगी ट्रेन
  29. बेंगलुरु से 1 बजे कटिहार आएगी ट्रेन
  30. राजकोट से 1:30 बजे कर्मनाशा आएगी ट्रेन
  31. मोरबी से शाम 4 बजे दानापुर आएगी ट्रेन
  32. मेरठ से शाम 4 बजे अररिया आएगी ट्रेन
  33. जालंधर से शाम 4 बजे ट्रेन आएगी अररिया
  34. हस्सान से 4.30 बजे कटिहार आएगी ट्रेन
  35. वडोदरा से 5:30 बजे मुजफ्फरपुर आएगी ट्रेन
  36. जलालपुर से शाम 5:30 बजे सुपौल आएगी ट्रेन
  37. जालंधर से शाम 6 बजे ट्रेन आएगी पूर्णिया
  38. नागरकोइल से 6 बजे हाजीपुर आएगी ट्रेन
  39. पनवेल से शाम 6:30 बजे छपरा आएगी ट्रेन
  40. मुंबई से शाम 7 बजे दरभंगा आएगी ट्रेन
  41. जलालपुर से 7 बजे सुपौल आएगी ट्रेन
  42. कर्मनाशा से 7 बजे ट्रेन आएगी कटिहार
  43. दानापुर से 7:30 बजे मधुबनी पहुंचेगी ट्रेन
  44. पुणे से रात 8 बजे बेतिया आएगी ट्रेन
  45. दिल्ली से 8.30 बजे ट्रेन आएगी भागलपुर
  46. कर्मनाशा से रात 9 बजे ट्रेन आएगी बिहारशरीफ
  47. कर्मनाशा से रात 9:30 बजे ट्रेन आएगी मुजफ्फरपुर
  48. लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 10 बजे ट्रेन आएगी भागलपुर
  49. पानीपत से रात 10 बजे कटिहार आएगी ट्रेन
  50. जलालपुर से 10:30 बजे मधुबनी आएगी ट्रेन
  51. जलालपुर से रात 11 बजे अररिया आएगी ट्रेन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here