कोरोना संक्रमण को लेकर लागू लॉकडाउन के बीच बिहार में लॉकडाउन तोड़े जाने की कई तरह की खबरे आपने सुनी होगी, पर नियमो को ताक में रख कर शादी किये जाने का मामला राज्य में पहली बार सामने आया है । बता दे कि लॉकडाउन के नियम के तहत बिहार में सभी धार्मिक स्थल बन्द है, ऐसे में उत्तर बिहार के दरभंगा शहर में ये मामला सामने आ रहा है, विवाह शहर के मधेश्वर प्रांगण स्थित अन्नपूर्णा मंदिर सम्पन्न किया जा रहा, सूत्रों के मुताबिक मंदिर के पुजारी इस विवाह को सम्पन्न करवा रहे है । वर व उसके साथ आया उसका परिवार मंदिर में मौजूद है, जबकि वधु के आने की प्रतीक्षा की जा रही है, इसी बीच एनसीसी कैडेट के कई लोग जब भीड़ देख वहां पहुचे, ये लोग उस जगह से हट कर अन्यंत्र चले गए । प्रत्यक्षदर्शी द्वारा बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस के हर रोज बढ़ते मामलों के बावजूद , मंदिर में आये किसी व्यक्ति ने एक मास्क तक नही पहन रखा है ।

आज सोमवार को 36 ट्रेने आ रही बिहार, जाने कहाँ से कब कौन सी ट्रेन आपके जिले आएगी

 

मंदिर प्रांगण में मौजूद है श्यामा माई मंदिर

इस परिसर में अन्नपूर्णा मंदिर सहित कई और मंदिर मौजूद है, जहां आम समय सालो भर भीड़ देखी जाती है । अन्नपूर्णा मंदिर के साथ इसी परिसर में रामेश्वरी श्यामा मंदिर भी मौजूद है, जिसका नाम पूरे बिहार के साथ ही नेपाल मे है । वर्ष में एक बार होने वाले नवाह में लाखों की भीड़ 9 दिनों के दौरान इस मंदिर में पहुचती है, पर लॉकडाउन की वजह से सभी मंदिर बन्द है और ना ही लोग इस प्रांगण में आ जा रहे, ऐसे में दिन-दहाड़े सरेआम हो रहे इस विवाह ने बिहार के लॉकडाउन पर प्रश्न चिन्ह लगाने का काम किया है ।

लॉकडाउन 4.0 की घोषणा के बाद जाने क्या खुला रहेगा, क्या-क्या होगा बंद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here