bihar police died due to corona

बिहार में कोरोनावायरस के फैलाव के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है . जहां राज्य के एक पुलिसकर्मी की मौत इस वायरस से हो गई. इस पुलिसकर्मी की मौत एक दिन पहले ही हुई पर जांच रिपोर्ट 1 दिन बाद आने के बाद कोरोनावायरस से मौत की पुष्टि की गई . 58 वर्षीय दरोगा औरंगाबाद में पदस्थापित था ,बक्सर जिले का रहने वाला था, इधर बिहार के सारण जिले में एक और 46 वर्षीय व्यक्ति की मौत कोरोनावायरस गई है, बता दे कि बिहार में अब तक 33 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है . पिछले 24 घंटों की बात करें तो राज्य में 228 मरीज ठीक हुए हैं, पर 208 में कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. यह मरीज राज्य के अलग-अलग जिलों से सामने आए हैं . एक और जहां मंगलवार की दोपहर को 117 ने कोरोनावायरस सामने आए, वही देर शाम को 91 और कोरोना संक्रमित मिले. जिसके बाद बिहार में कोरोना पॉजिटिवो की संख्या बढ़कर 5455 पहुंच गई ।

पप्पू यादव का बड़ा खुलासा यहां से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, जीत गए तो छोड़ देंगे कोसी का साथ

मंगलवार की दोपहर पहले अपडेट में मिले 117 कोरोना संक्रमित

यह जो 117 कोरोना संक्रमित मिले हैं वे कई जिलों से फायदे जिनमें मधेपुरा से 15, भागलपुर से 14, नवादा से 13 , कैमूर से 11,  नालंदा से 9, बेगूसराय से 8, सहरसा से 8, सारण से 5, दरभंगा से 5 , बक्सर से 4, वैशाली से 4, सुपौल से 4 , जहानाबाद से 4, औरंगाबाद से 3, मुंगेर से 3, शेखपुरा से 2, कटिहार से 1, पटना से 1, समस्तीपुर से 1,  खगड़िया से  1, लखीसराय से 1 मरीज मिले

कटिहार में होने वाली सेना भर्ती लिखित परीक्षा की तिथि में किया गया बदलाव, साथ ही कागजात चेकिंग भी दूसरी तारीख को

मंगलवार की देर शाम मिले 91 कोरोना पॉजिटिव केस

बिहार में मंगलवार की शाम 91 और कोरोना पॉजिटिव के केस मिले जिनमें रोहतास से 6, गोपालगंज से 8, नवादा से 12, सारण से 1, बांका से 13, कटिहार से 2, सुपौल से 1,  भागलपुर से 2, समस्तीपुर से 1 मधेपुरा से 1 बेगूसराय से 9, मधुबनी से 1, मुंगेर से 5,  पटना से 6 कोरोना पॉजिटिव मिले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here