boriwali darbhanga reached orrisa
boriwali darbhanga reached orrisa

मुंबई के बोरीवली से बिहार के दरभंगा जाने वाली ट्रेन के साथ अजीबो गरीब मामला सामने आया है । ये ट्रेन अपने पहुचने वाली स्टेशन के बदले आज सुबह ओडिसा के राउरकेला पहुच गयी, जिसके बाद आज सुबह उठे यात्रियों को कुछ समझ नही आ रहा था, वे एक दूसरे से पूछने लगे कि ये गाड़ी आखिरकार जा कहाँ रही है । सभी ने दरभंगा व आसपास के जिले जाने की बात कही । दरअसल ये गाड़ी जिसकी संख्या 09123 है, ये गुरुवार 21 मई की रात 11 बजे बोरीवली स्टेशन से दरभंगा के खुली जो अगले दिन रात में दरभंगा पहुचने वाली थी, पर 40 घंटे बीत जाने के बावजूद बिहार न पहुचकर ओडिसा पहुंच गयी जिसके बाद सभी यात्री घबरा गए,उनके कई शुभचिंतकों ने रेल मंत्री को ट्वीट कर घटना के बारे में बताया, जिसके बाद रेल मंत्रालय ने अपनी सफाई देते हुए कहाँ की इस गाड़ी को भुसावल, मानिकपुर, इटारसी, मुगलसराय के रास्ते दरभंगा लाना था पर इस रूट पर अत्यधिक श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की वजह से दबाव बढ़ गया फिर इस गाड़ी को दूसरे रास्ते झारसुगुडा, राउरकेला, आद्रा, आसनसोल के रास्ते डायवर्ट कर दरभंगा ले जाया जा रहा है ।

buy trendy mask, click to shop now
buy trendy mask, click to shop now

साईकल से पिता को गुड़गाँव से दरभंगा लायी ज्योति की मुरीद हुई Ivanka Trump, पढ़े इस संघर्ष की पूरी कहानी ।

उत्तर प्रदेश के 300 लोग इस ट्रेन में

सबसे बड़ी परेशानी इस बात को लेकर है कि बोरीवली से दरभंगा जा रही ट्रेन आज या कल आने गंतव्य स्तान दरभंगा तो पहुच जाएगी पर, इस ट्रेन में सवार 300 के करीब लोग उत्तर प्रदेश के जौनपुर व भदोही जाने वाले है, ऐसे में इनके लिए रेल प्रशासन गाड़ी के दरभंगा पहुचने पर कैसी व्यवस्था करत है ये बात देखने वाली होगी । इस गाड़ी में सवार कई लोग भूखे प्यासे सफर कर रहे है, अब 40 घंटो तक का ये सफर इनके लिए परेशानी का सबब बन रहा है । बता दे कि कुछ ही देर पहले एक अन्य गाड़ी जो मुम्बई से गोरखपुर जा रही थी उसे भी ओडिसा डाइवर्ट किया गया है ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here