Patna: Bihar migrants who were stuck in Karnataka due to the ongoing nationwide lockdown imposed to mitigate the spread of coronavirus, arrive at Patna's Danapur railway station after returning from Bengaluru via the Shramik Special train, on May 6, 2020. (Photo: IANS)

कोरोना संक्रमण के बीच देश के कई हिस्सों में फंसे मजदूर, छात्र- छात्राओं व पर्यटकों को लेकर आज रविवार को 14 ट्रेने बिहार के विभिन्न जिलों में आ रही है, रेलवे के अनुशार इन गाड़ियों से लगभग 17 हज़ार से अधिक प्रवेशी बिहार स्थित अपने आने अपने जिलिन में जाएंगे । इससे पहले अब तक करीब 100 ट्रेने राज्य में आ चुकी है जिनमे बैठ कर 90 हज़ार लोग आ चुके है । देखे इन सभी 14 ट्रेनों की सूची और पहुचने की समय सारिणी ।

  • पंजाब के लुधियाना से मुजफ्फरपुर के लिए निकली ट्रेन 9:20 बजे पहुंचेगी
  • पंजाब के लुधियाना से किशनगंज के लिए निकली ट्रेन शाम 5:30 बजे पहुंचेगी
  • पंजाब के जलंधर से कटिहार के लिए निकली ट्रेन 12 बजे पहुंचेगी
  • हरियाणा के रेवाड़ी से मुजफ्फरपुर के लिए निकली ट्रेन 8 बजे पहुंचेगी
  • हरियाणा के भिवानी से पूर्णिया के लिए निकली ट्रेन 10 बजे पहुंचेगी
  • हरियाणा के रेवाड़ी से खगड़िया के लिए निकली ट्रेन 10 बजे पहुंचेगी
  • गुजरात के सूरत से पूर्णिया के लिए निकली ट्रेन 3:35 बजे पहुंचेगी
  • गुजरात के गांधीधाम से दानापुर के लिए निकली ट्रेन 7:30 बजे पहुंचेगी
  • कर्नाटक के बंगलोर से अररिया के लिए निकली ट्रेन 7 बजे पहुंचेगी
  • महाराष्ट्र के थाने से बरौनी के लिए निकली ट्रेन 3:35 बजे पहुंचेगी
  • तमिलनाडु के कोयम्बटूर से सहरसा के लिए निकली ट्रेन शाम 5 बजे पहुंचेगी
  • तेलंगाना से बालरूम से गया के लिए निकली ट्रेन 4 बजे पहुंचेगी
  • हरियाणा के रेवाड़ी से किशनगंज के लिए निकली ट्रेन दोपहर 2:00 बजे पहुंचेगी
  • आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से मोतिहारी स्पेशल दोपहर 1:00 बजे पहुंचेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here