जहां एक ओर देश में कोरोना संक्रमण गति अब कुछ दिनों से धीमी होने लगी है तो वही बिहार में कोरोना संक्रमण की गति धीमी होने की जगह तेज होती जा रही है । इस वक्त सबसे बड़ी खबर बिहार के स्वास्थ विभाग की ओर से आ रही है जहां उत्तर बिहार में एक साथ 18 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है ।

हरयाणा से बिहार आने के लिए मिले 6 स्पेशल ट्रेनें, देखे कौन सी ट्रेन कब खुलेगी

ये मामले ऐसे जिलों से है जहां से राज्य का सबसे अधिक पलायन होता है । ऐसे में अन्य राज्यो से चलाई जा रही ट्रेनो द्वारा आ रहे कई प्रवेशी मजदूर अपने गृह जिले आने के बाद कोरोना संक्रमित मिलने लगे है । ताज़ा मामला सहरसा, मधेपुरा, बेगूसराय, अररिया, दरभंगा से है । इन मामलों के बारे में और अधिक जानकारी देते हुए राज्य के स्वास्थ मुख्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि सहरसा जिले के सहरसा बस्ती में 7 कोरोना संक्रमित मिले है जो 13, 14, 18, 18, 19 वर्षीय पुरूष व बच्चे है । मधेपुरा की बात करे तो वहां भी 7 कोरोना संक्रमित मिले है जिनमे से 6 पुरैनी के है 1 घेलाध गांव से है, इन सभी की उम्र 18, 20, 17, 10, 13, 15, 16 है । बेगूसराय से एक कोरोना संक्रमित मिला है जो मोहम्मदपुर का है इसकी उम्र 53 वर्ष है । रारिया के रानीगंज में 30 वशिये पुरुष संक्रमित मिला है, तो वही दरभंगा से फिर दो मामले सामने आए है एक अलीनगर का 30 वर्षीय, जबकि गौराबौराम से 45 वर्षीय पुरुष संक्रमित निकला । बताया जा रहा है कि ये सभी क्वारंटाइन सेन्टर में है जिनकी चिकित्सा की जा रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here