बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी की कोई गुंजाइश हो नही दिख रही । आज और अभी कोरोना के 8 नए मामले सामने आये है, जबकि सुबह समस्तीपुर से आज सुबह 6 मामले सामने आ चुके है । इस बारे में और अधिक जानकारी देते हुए बिहार के स्वास्थ मुख्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि कटिहार जिले के गेराबन्दी में एक 40 वर्षीय महिला संक्रमित निकली है, अब तक कोरोना मुक्त कोसी क्षेत्र के दो ज़िले सहरसा और सुपौल में संक्रमितों के मिलने से लोगो के बीच हड़कंप मच हुआ है, सहरसा जिले के सौरबाजार में दो 13-13 वर्षीय बच्चो का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है , वही सुपौल जिले के बलवाबज़ार में 16 वर्षीय बच्चा भी संक्रमित निकला है। दरभंगा में पहले से मौजूद पांच मामलों के बाद 4 और नये मामले सामने आए है, जिसके बाद अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 हो चुकी है, बताया जा रहा है कि कोलकाता से भाग कर आये पांच में से तीन लोगों के टेस्ट पॉजिटिव है, वही एक दिन पूर्व भाग कर एआय शक्श भी पॉजिटिव निकला है । कुल 18 लोगो के कोलकाता से भाग कर दरभंगा आये है, जिसके बाद उन्हें कोरोना पॉजिटिव शक्श के संपर्क में आने के बाद क्वारंटाइन किया गया है । इन मामलों की पुष्टि दरभंगा के डीएम त्यागराजन ने की है ।

नई दिल्ली से बिहार के लिए आज खुलेगी पहली श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन, देखे समय सारिणी

समस्तीपुर जिले से मिले 6 कोरोना पॉजिटिव

आज सुबह का पहला 6 मामला समस्तीपुर जिकी से सामने आया जहां हसनपुर से 35,57 वर्षीय पुरूष संक्रमित निकला, वही उसी जिले के रोसड़ा से 35,39,50,50 वर्षीय पुरूष पॉजिटिव है । इन मामलों के मिलने के बाद अब बिहार में संक्रमितों की संख्या 563 हो चुकी है तो वही अब बिहार के मात्र दो जिले इससे संक्रमण का शिकार होने से बचे हुए है जिनमे एक जिला मुज़फ़रपुर है दूसरा जमुई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here