रेलवे की ओर से इस वक्त की सबके बड़ी आ रही है, जहां बिहार के लिए 6 और ट्रेनो को चलाए जाने की मांग पर मुहर लग चुका है । बता दे कि ये सभी ट्रेन मंगलवार 6 मई को रवाना होंगी, भारत मे अगर मजदूरी करने बिहार से बाहर कही लोग सबसे अधिक संख्या में जाते है तो वो राज्य हरयाणा है, ऐसे में वे मजदूर, खेती करने वाले लोग लॉकडाउन की वजह से उस राज्य में महीनों से फंसे हुए है जिसके कारण उनके सामने बाद संकट उत्पन्न हो रहा है । एक ओर जहां उनके कार्य रुके रहने की वजह से पैसे नही कमा पा रहे तो वही दूसरी ओर पैसे ना होने की वजह से खाने पीने की संकट सबसे अधिक हो रही है, जिसको देखते हुए रेल विभाग ने बड़ा फैशला लेते हुए उनके वापसी का मास्टर प्लान बना लिया है । फिलहाल राज्य के कटिहार, भागलपुर, मुज़फ्फरपुर और देहरी ऑन सोन के लिए 6 ट्रेनो का 5 मई को परिचालन किया जाएगा । इन लोगो की घर वापसी के बाद कुछ और ट्रेन पंजाब और हरयाणा से बिहार के अन्य रेलवे स्टेशनों के लिए खुलेगी, जिसकी सूचना जल्द मिलने की संभावना व्यक्त की जा रही है ।

हरयाणा से चलेंगी ये ट्रेन

लिस्ट में पहली ट्रेन हिसार से 5 मई को कटिहार के लिए चलेगी जिसका किराया 665 रुपए है ।

दूसरी ट्रेन अम्बाला से 5 मई को कटिहार के लिए खुलेगी, इस ट्रेन में यात्रा करने का किराया 670 रुपये है ।

तीसरी ट्रेन रोहतक से 5 मई को कटिहार जाएगी, इस गाड़ी का किराया 630 रुपये है ।

चौथी ट्रेन अम्बाला से भागलपुर के लिए 5 मई को खुलेगी, जिसका किराया 620 रुपये है ।

पांचवी ट्रेन हिसार से मुज़फ् रपुर के लिए 5 मई को चलेगी, जिसका किराया 580 रुपये है ।

छठा व अंतिम ट्रेन भिवान्डी से देहरी ऑन सोन के लिए 5 मई को चलेगी, जिसका किराया 590 रुपये है ।

इन सभी ट्रेनों में यात्रा करने से पहले लोगो को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है, साथ यात्रियों को बिना पहचान पत्र के बिना गाड़ी में बैठने की अनुमती नही दी जाएगी ।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here