darbhanga samastipur railway route flood
darbhanga samastipur railway route flood

भीषण बारिश और नेपाल से छोड़े जा रहे पानी की वजह से  उत्तर बिहार के जान जीवन अस्त व्यस्त होता दिख रहा है । बाढ़ के वजह से मिथिलांचल के इलाके में हर साल आने वाला प्रलय इस साल भी शुरू हो चुका है । इसका ताज़ा उदाहरण आज दिखा,  जब दरभंगा समस्तीपुर रेलखंड पर हायाघाट स्टेशन के नजदिक पुल संख्या 16 के गार्डर पर कमल नदी का पानी टकरा गया, जिसके बाद इस रेलमार्ग पर रेल सेवा पूरी तरह से बन्द कर दी गयी है ( darbhanga samastipur railway route flood ) । रेल सेवा बन्द होने के बाद दरभंगा से खुलने वाली कई लंबी दूरी की ट्रेनों को डाइवर्ट कर दिया गया है तो वही कई ट्रेन समस्तीपुर तक चलेंगी व खुलेंगी ।

ये ट्रेन समस्तीपुर तक चलेंगी व खुलेंगी

04674 अमृतसर जयनगर एक्सप्रेस 24 जलाई को समस्तीपुर तक टर्मिनेट किया गया।

04673 जयनगर अमृतसर एक्सप्रेस 25 जुलाई को समस्तीपुर से खुलेगीं।

01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनल दरभंगा एक्सप्रेस 24 जुलाई को समस्तीपुर में टर्मिनेट होगी।

01062 दरभंगा लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 25 जुलाई को समस्तीपुर से खुलेगीं।

darbhanga samastipur rail service stopped due to flood
darbhanga samastipur rail service stopped due to flood

ये ट्रेनें दरभंगा सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर होकर चलेंगीं।

ट्रेन संख्या 04649 जयनगर अमृतसर एक्सप्रेस 24 जुलाई को

ट्रेन संख्या 02565 दरभंगा नईदिल्ली बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस 24 जुलाई

ट्रेन संख्या 01062 दरभंगा लोकमान्य तिलक टर्मिनल पवन एक्सप्रेस 24 जुलाई को

02566 नईदिल्ली दरभंगा एक्सप्रेस 24 जुलाई को

09165 अहमदाबाद दरभंगा 24 जुलाई

09166 दरभंगा अहमदाबाद 25 जुलाई को दरभंगा समस्तीपुर मुजफ्फरपुर के बदले दरभंगा सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेंगीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here