कल 23 फरबरी को नितिश कुमार मिथिलां की राजधानी दरभंगा आएंगे जहा वे कई योजनाओ का शिलान्यास करेंगे।  उनके कार्यक्रम को लेकर जदयू नेताओ के बीच उत्साह देखा जा रहा है । दरभंगा पहुच कर नीतीश कुमार सबसे पहले मानु ( मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी कैंपस) कॉलेज जाएंगे जहां 54 करोड़ की लागत से बने बिहार के पहले अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का शिलान्यास करेंगे जिसमे 12 तक की पढ़ाई छात्र छात्राओं के लिए निःशुल्क रहेगी ।
भागलपुर जंक्शन को सौगात, रेलवे तैयार कर रही अत्याधुनिक डिपो जिसके तैयार होते ही मिलेगी ये ट्रेनें
पटना सहित बिहार के इन 15 रूटों पर तेजस व वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारी तेज
जदयू नेता अली अशरफ फातमी ने दी योजनाओ की जानकारी
राजद से कुछ महीनों पहले जदयू गए अली असरफ फातमी ने योजनाओ की जानकारी देते हुए बताया की मख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले में चार योजनाओ का शिलान्यास करेंगें, मानु यूनिवर्सिटी में 54 करोड़ को लागत से बने आवासीय विद्यालय के उद्घाटन कर वे बिरौल अनुमंडल के सुपौल बाजार में मदरसा रहमानिया अफजला में 4 करोड़ 24 लाख की लागत से भवन तथा वफ बोर्ड की जमीन पर 9 करोड़ 97 लाख की लागत से एक बहुद्देश्यीय भवन का शिलान्यास करेंगे । इसके अलावा 8 करोर 14 हज़ार की लागत से मानु यूनिवर्सिटी में ही छात्रावास का शिलान्यास करेंगे । डीएम त्यागराजन ने भी सीएम नितिश कुमार के आगमन को ले अपनी ओर से तैयारियां शुरू लर दी है ।
उत्तर बिहार के इन 50 रेलवे स्टेशनों पर फुट ओवरब्रिज निर्माण की प्रक्रिया शुरू, 500 करोड़ रुपये की मिली स्वीकृति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here