कल 23 फरबरी को नितिश कुमार मिथिलां की राजधानी दरभंगा आएंगे जहा वे कई योजनाओ का शिलान्यास करेंगे। उनके कार्यक्रम को लेकर जदयू नेताओ के बीच उत्साह देखा जा रहा है । दरभंगा पहुच कर नीतीश कुमार सबसे पहले मानु ( मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी कैंपस) कॉलेज जाएंगे जहां 54 करोड़ की लागत से बने बिहार के पहले अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का शिलान्यास करेंगे जिसमे 12 तक की पढ़ाई छात्र छात्राओं के लिए निःशुल्क रहेगी ।
जदयू नेता अली अशरफ फातमी ने दी योजनाओ की जानकारी
राजद से कुछ महीनों पहले जदयू गए अली असरफ फातमी ने योजनाओ की जानकारी देते हुए बताया की मख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले में चार योजनाओ का शिलान्यास करेंगें, मानु यूनिवर्सिटी में 54 करोड़ को लागत से बने आवासीय विद्यालय के उद्घाटन कर वे बिरौल अनुमंडल के सुपौल बाजार में मदरसा रहमानिया अफजला में 4 करोड़ 24 लाख की लागत से भवन तथा वफ बोर्ड की जमीन पर 9 करोड़ 97 लाख की लागत से एक बहुद्देश्यीय भवन का शिलान्यास करेंगे । इसके अलावा 8 करोर 14 हज़ार की लागत से मानु यूनिवर्सिटी में ही छात्रावास का शिलान्यास करेंगे । डीएम त्यागराजन ने भी सीएम नितिश कुमार के आगमन को ले अपनी ओर से तैयारियां शुरू लर दी है ।