बिहार में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच मामले थमते नजर नही आ रहे, इसी बीच राज्य के स्वास्थ विभाग की ओर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके अनुसार बिहार में कोरोना से कुछ देर पहले एक और मौत हुई है, इसके बाद बिहार में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 8 हो चुका है । ये मौत खगरिया जिले में हुई है, जिसमे मृतक की उम्र 55 वर्ष है । ये व्यक्ति हाल ही में महाराष्ट्र के मुम्बई से अपने जिले खगरिया लौटा था । ये व्यक्ति मुम्बई में मजदूरी का काम करता था । खगरिया के जिला अधिकारी ने मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि इस शक्श को पिछले दो साल से डायबिटीज की बीमारी थी । कोरोना से पहली मौत 22 मार्च को मुंगेर के व्यक्ति की हुई थी । दूसरी मौत 17 अप्रैल को वैशाली जिले के राघोपुर गांव के व्यक्ति की हुई थी । तीसरी मौत 1 मई को NMCH में हुई थी जब मोतिहारी के 54 वर्षीय ने दम तोड़ा था । चौथी मौत 2 मई को पटना के NMCH में हुई थी जब 45 वर्षीय कैंसर पीड़ित शक्श ने दम तोड़ा था । पांचवी मौत 7 मई को सासाराम में हुई थी जब 70 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ा था । छठी मौत 10 मई को पटना के 60 वर्षीय बुजुर्ग की हुई थी ये लॉकडाउन के बीच दिल्ली से लौटे थे और उसके बाद तबियत बिगड़ने पर पटना मेडिकल कॉलेज लाया गया था ।सातवी मौत 13 मई को NMCH हुई थी और इस मामले में 56 वर्षीय मृतक महिला थी, इस महिला को पूर्व से ही गॉल ब्लैडर में कैंसर था ।

जनवरी में हुई STET परीक्षा रद्द घोषित , बिहार बोर्ड का बड़ा फैसला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here