इस वक्त की सबसे बड़ी खबर कोरोना को लेकर आ रही है, जहां 38 में से बचे 2 जिलों मुज़फ्फरपुर और जमुई में से एक मे 3 संक्रमितों की पुष्टि की गयी है । बिहार के मुज़फ्फरपुर में एक साथ तीन संक्रमितों के मिलने से जिले के शहर से लेकर गांव तक मे लोग दहशत में आ गए है । वही आज अब तक 6 नये कोरोना संक्रमितों के मामलों की पुष्टि राज्य सरकार के द्वारा की गई है, जिसके बाद अब बिहार में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 585 हो गयी । इस बारे में और अधिक जानकारी देते हुए राज्य के स्वास्थ मुख्य सचिव संजय कुमार ने कहा कि, मुज़फ्फरपुर के मुसहरी प्रखंड से मिले तीनो मामलों में 14, 22, 31 वर्षीय पुरूष संक्रमित मिले है ।

बिहार में 8 माह की बच्ची के साथ 5 बीएमपी जवान निकले कोरोना संक्रमित, अकड़ा पंहुचा 580

इन मामलों को जांच शहर में स्थित एसकेएमसीएच में हुई जिसके बाद एसकेएमसीएच अधीक्षक ने भी इन मामलों की पुष्टि की थी । इन मामलों के मिलने के बाद मुज़फ्फरपुर राज्य का 37वा कोरोना संक्रमित जिला उभर कर सामने आया है । इससे पहले दो मामले रवाल जिले से थी जहां 14 और 29 वर्षीय पुरूष संक्रमित मिले तो वहीआज का पहला मामला शेखपुरा से मिला था जहां 18 वर्षीय पुरूष संक्रमित पाया गया था । राज्य के लिए एक अच्छी खबर सामने आई कि आज 33 कोरोना संक्रमित लोग ठीक होकर अस्पताल से घर गए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here