रेलवे स्टेशनों के टिकट काउन्टर पर घंटो लाइन में लग टिकट कटवाने वालो को परेशानी से निजाद मिलने वाली है । इस परेशानी को देख उत्तर बिहार के सात स्टेशनों पर समस्तीपुर मंडल आटोमेटिक टिकलेट वेंडिंग मशीन लगाने का कार्य शुरू कर्म जा रही है । इस मशीन से रेल यात्रा करने वाले आम लोग बिना परेशानी झटपट टिकट प्राप्त कर पाएंगे, जिससे लंबी लंबी कतारों में खड़े होने के झंझट से आपको निजाद मिलने वाली है ।ये मशीने ATM कि तरह होगी जहा आप इसके स्क्रीन पर गंतब्य स्थान का नाम डालेंगे व इसका भुगतान भी मशीन में ही करेंगे जिसके बाद ये मशीन आपको उस गंतव्य स्थान का टिकट निकाल कर देगा । इस टिकट के ले आप आसानी से अपनी रेलयात्रा पूरी कर पाएंगे ।
बिहार में ट्रक और ऑटो की भीषण टक्कर- देखते ही देखते 8 मरे, कई घायल
इन स्टेशनों पर लगेगें टिकट वेंडिंग मशीन
उत्तर बिहार के समस्तीपुर मंडल में स्थित 7 स्टेशनों पर 22 ऐसे मशीन लगाए जाने की योजना है जिसमे मंडल के सबसे बड़े आये वाले स्टेशन दरभंगा जंक्शन पर 4, समस्तीपुर 3, सहरसा 3, रक्सौल 3, बापूधाम मोतिहारी 3, बेतीया 3, नरकटियागंज 3 ऐसे मशीन लगाए जाएंगे । ऐसे यात्री जिन्हें इस मशीन से टिकट काटने में मुश्किल होती हो को मशीन के पास सहायक भी उपलब्ध कराया जाएगा । समस्तीपुर रेल मंडल ने मशीन लगाए जाने को लेकर जगहों का चयन भी कर  लिया है ।
बिहार में कन्हैया और प्रशांत किशोर बने CM नितीश की राह में रोड़ा, माझी बोले- महागठबंधन से जोड़ने पर करेंगे विचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here