कोरोना वायरस जहां एक ओर वुहाब सहित चीन को अपनी चपेट के पूरी तरह ले चुका है तो वही दूसरी तरफ भारत के भी कई लोगो को इसने अपनी चपेट में ले लिया है हालांकि भारत को इस लाइलाज वायरस से अब तक ज्यादा नुकशान नही उठाना पर, चीन से भारत लौट रहे लोगो पर भारत सरकार पूरी तरह अपनी नजर बनाये रखे है । ताज़ा मामला बिहार का है, बता दे की चीन से इस माह के 9 फरवरी को बिहार के गया पहुच एक युवक में इसके लक्छण दिख रहे है, जिसे इलाज के लिए ( ANMCH ), गया के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है । गया मेडिकल अस्पताल में भर्ती इस मरीज की खून को जांच के लिए पटना भेज जा रहा है । बता दे की लौटने के बाद ही इस युवक में वो लक्छण पाए गए जो कोरोना से पीड़ित मरीज में पाए जाते है । युवक चीन से कोलकाता एयरपोर्ट उतर था जिसके बाद ट्रैन में सवार हो गया स्तगीत अपने घर पहुच, जहा तबियत बिगड़ने के बाद से उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा ।
प्रारंभिक संकेत के आधार पर हो रही जांच
उसकी तबियत में सुधार न होने व लक्षण इसी वायरस के होने पर उसे तुरंत मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती लड़ाया गया जहा से उसके खून को जांच के लिए राजेन्द्र मेमोरियल रिसर्च अस्पताल , पटना भेज गया । इससे पहले छपरा में भी एक संदिग्घ मरीज को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा जिसकी जांच के बाद उसे कोरोना वायरस मुक्त पाया गया था ।