sp manoj singh vikas dubey
sp manoj singh vikas dubey
जिस विकास दुबे (Vikas Dubey) को उत्तर प्रदेश की पुलिस की पूरी फ़ोर्स पकड़ने में नाकाम रही उसे बिहार के लाल ने पकड़ कर अपनी मिट्टी की ताकत दिख दी । विकास दुबे कानपुर स्थित अपने आवास से भागकर उज्जैन महाकाल मंदिर से पकड़ने वाले वहां के एसपी मनोज कुमार सिंह बिहार के सारण के निवासी है । उज्जैन एसपी के इस कमाल के बाद से ही उत्तर प्रदेश पुलिस के बीच उनके इस कार्य की प्रशंसा हो रही है । एसपी मनोज कुमार सिंह सारण जिला के माँझी थाना क्षेत्र के मुबारखपुर गांव के है , तो वही पिता स्वर्गीय शिव रतन सिंह वे पुत्र है । मनोज  फिलहाल उज्जैन के पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत है । विकास दुबे हालांकि आज सुबह पुलिस एनकाउंटर में मार गया, जब पुलिस की गाड़ी कानपुर से 17 किलोमीटर पहले पलट गयी तो वो पुलिस की ही पिस्तौल लेकर भागने लगा , इसी बीच पुलिस की गोली का शिकार हो गया ।

बिहार के इन 14 जिलों अगले 4 दिनों तक होगी बारिश, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जारी की हाई अलर्ट

बिहार से है बेहद लगाव

एसपी मनोज कुमार सिंह को बिहार से बेहद लगाव है, उन्हें जब भी सारण स्थित अपने घर आने का मौका मिलता है तो वे यहां चले आते है । घर आने के बाद वे अपने लहुट खलियान घूमते है, लोगो से बातचित लड़ते है, यही नही गांव में भजन कीर्तन होने पर वे खुशी खुशी उसमे भी भाग लेते है । मध्यप्रदेश के कई जिलो में इन्होंने अपने कार्य से लोगो को प्रभावित किया है, जिसकी तारीफ समय समय पर सरकार द्वारा भी देखने में मिलती है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here