इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है, बिहार में 17 नए कोरोना संक्रमित मिले है, जिसके बाद स्वास्थ विभाग और नीतीश सरकार के हाथ पाव फूले नजर आ रहे । बता दे कि सभी संक्रमित राज्य के एक ही जिले नालंदा के बिहारशरीफ से हैं । आज सुबह तक 96 मरीज थी जिनकी संख्या अब बढ़ कर 113 हो चुकी है । इन संक्रमितों के बारे में और अधिक जानकारी देते हुए राज्य के स्वास्थ मुख्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि मरीजो में 7 महिलाएं शामिल है जिनकी उम्र क्रमशः 17,19,21,23,26,45,50 साल है तो वही 10 पुरुष जो संक्रमित है उनकी उम्र 14,16,18,19,22,50,60,60,60 साल है । सबसे बड़ी बात ये है कि इन लोगो को कोरोना किससे और कैसे हुआ इस बात का बिहार सरकार अब तक पता नही लगा पायी । ऐसे में इन 17 लोगो मे से कितने लोगो कोरोना संक्रमण हुआ ये पता लगाना मुश्किल है । ऐसे में बिहारशरीफ को पूरी तरह शील करना जरूरी हो चुका है । वही ये सभी लोग एक ही परिवार से है या नही इसकी जानकारी भी अब तक बिहार सरकार ने उपलब्ध नही करवाई है । बता दे कि बिहार में कुल 6 कोरोना टेस्टिंग लैब मौजूद है जिनमे पटना में 4 तो वही उत्तर बिहार के दरभंगा और मुज़फ़रपुर में एक एक लैब है, जिनमे इन संदिग्ध लोगों की जांच की जा रही है ।

ये भी पढ़े – भागलपुर में अपराधियों ने डॉक्टर को 4 गोलियों से भुना, लॉकडाउन के बीच सुशासन की उड़ी धज्जी

फेसबुक ग्रुप से जुड़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here