Madhubani Delhi bus accident
Madhubani Delhi bus accident

मधुबनी जिले के सकरी से दिल्ली के लिए 18 जुलाई के शाम 4.30 में खुली बस, आज सुबह भीषण हादसे की शिकार हो गयी, हादसा इतना गंभीर था की वही हादसे वाली जगह पर 6 लोगो को मौत हो गयी (Madhubani Delhi bus accident), तो 40 लोगो के अब तक घायल होने की सूचना है । घटना आज सुबह 5 बजे यूपी के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे के कन्नौज के सौरिख के पास घटी जब तेज रफ्तार बस ने सड़क किनारे खड़ी कार को इस तेज रफ्तार बस ने अनियंत्रित होने के बाद पीछे से जबरदस्त तकार मार दी, टक्कर इतना भीषण था की टकराने के बाद बस 20 फिट नीचे खाई में जा गिरी ।

अब तक बस सवार 6 लोगो ले मौत की पुष्टि हुई है तो वही पांच कर सवार व अन्य 40 बस सवार जख्मी है, इनमे से कई गंभीर बताये जा रहे है । मधुबनी से खुलने के बाद चालक प्रेम कुमार वेबस चलाकर लखनऊ टोल प्लाजा तक बस चलाया जिसके बाद दूसरे चालक सुरेंद्र ने बस चलाना शुरू किया  । जब बस आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सौरिख क्षेत्र के रसूलपुर ग्राम के पास पहुची तो चैनल 147 के पास कार खड़ी थी । इसी समय चालक को झपकी आ गयी और बस कार से जा टकराई । हादसे के बाद उस जगह से चीख पुकार आने के बाद ग्रामीण दौरे आये और बस में फंसे लोगो को निकलना शुरू किया । इसी बीच पुलिस को भी सूचना दी गयी।  घायलों को सैफई अस्पताल भेजे गए । घटना में बस चालक राजेन्द्र की मौत हो गयी वही मुज़फ़्फ़रपुर निवासी लाल बाबू , जिला मुज़फ़्फ़रपुर की मौत हुई, गोपालगंज जिला के अशरफी प्रसाद की मौत हुई व अन्य कुछ लोगो के नाम सामिल है । इस घटना के खबर को सुनने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी लोगो के समुचित इलाज की व्यवस्था करने को कहा है ।


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here