आईआईटी एडवांस 2020 के रिजल्ट में ओमेगा स्टडी सेंटर दरभंगा के बच्चों ने दिखाया अपना जलवा साथ ही उत्तर बिहार से पहली बार किसी एक कोचिंग संस्थान से 7 बच्चों को आईआईटी में नामांकन के लिए चयन किया गया है। दरभंगा शहर के मिर्जापुर स्थित प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर प्रत्येक वर्ष आईआईटी जेईई एवं नीट के बेहतर रिजल्ट के लिए जानी जाती है और अब इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए संस्थान ने आईआईटी एडवांस 2020 के रिजल्ट में वो करिश्मा कर दिखाया है जो सामान्यतः अविश्वसनीय प्रतीत होता है। संस्थान के चेयरमैन सुमन कुमार ठाकुर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित कुमार चौबे ने प्रेस वार्ता में अपने सभी सफल छात्र छात्राओं के साथ यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि संस्थान के बच्चों ने अपने श्रेणी में राकेश कुमार ठाकुर ने AIR 305 रौल नंबर- 3031233, राजीव रंजनAIR 623 रौल नंबर- 3034044, अभिषेक प्रताप AIR 1774 रौल नंबर- 3030096, नवनीत राज AIR 2069 रौल नंबर- 3031190, प्रत्यूष कुमार AIR 2992 रौल नंबर -3035017, आर्यन प्रकाश AIR 3434 रौल नंबर- 3030049 एवं विकास कुमार AIR 2229 हासिल कर आईआईटी एडवांस के रिजल्ट में अपने संस्थान का पूरे राज्य में श्रेष्ठता सिद्ध किया है। संस्थान के चेयरमैन ने बताया कि इस बड़ी सफलता के पीछे संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित कुमार चौबे जी का अथक मेहनत है एवं संस्थान के सभी शिक्षकगण का पूर्णत: समर्पित एवं संकल्पित योगदान है विशेष रुप से संस्थान के शिक्षक आईआईटियन बी.डी. सर, श्री मनीष पाठक सर, रुपेश सर और अंबरीश सर का विशेष योगदान है

संस्थान के एमडी ने बताया की आईआईटी एडवांस में इस तरह का रिजल्ट देना किसी भी संस्थान के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होता है परंतु संस्थान के पास विशेष शिक्षकों की टीम एवं काफी मेहनती बच्चे हैं जिनके बदौलत यह सब संभव हो पाया है साथ ही उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से इस परीक्षा को लेकर पूरी योजना बनाई गई थी वह पूर्णत: सफल हुई जिसमें रेगुलर क्लास, ऑनलाइन टेस्ट, रेगुलर डाउट क्लास एवं फोकस्ड सेल्फ स्टडी ने बच्चों को इतने बड़े परीक्षा में सफलता के लिए पूर्णत: तैयार किया अंत में श्री ठाकुर ने बताया कि अब गांव के बच्चे भी आईआईटी जा सकते हैं यह संस्थान के बच्चों ने साबित कर दिखाया है एवं मिथिलांचल के अभिभावकों को विशेष रूप से धन्यवाद जिन्होंने संस्थान पर अपना भरोसा कायम रखा है साथ ही संस्थान आने वाले नीट के बेहतर रिजल्ट को लेकर भी काफी उत्साहित है एवं आगे और बेहतर रिजल्ट के लिए सदैव कृतसंकल्पित हैं ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here