बिहार में चुनावो की सरगर्मी बढ़ गयी है। चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा की तारीखों का एलान कर दिया हैं। कोरोना संकट के बीच बिहार में चुनाव कराना चुनाव आयोग के लिए भी बड़ी जिम्मेदारी है। बिहार में तीन चरणों मे चुनाव होंगे।चुनाव आयोग ने कहा कि जो भी दागी उम्मीदवार को अपना डिटेल मीडिया में चलाना होगा। अखबार और टेलीविजन में अपराधिक जानकारी देनी होगी
उम्मीदवारों की जानकारी वेबसाइट पर देनी होगी। बिहार में तीन चरणों मे चुनाव होंगे जिसमे पहले चरण में 71 सीटों पर होगा चुनाव। दूसरे चरण में 94 सीटों पर होगा चुनाव। तीसरे चरण 78 सींटो पर होगा चुनाव। चुनाव की तारीख़ पहला चरण-28 अक्टूबर, दूसरा चरण 3 नवंबर, तीसरा तरण -7 नवंबर को होंगे। चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को जारी होंगे।
28 जिलों में सिंगल फेज में चुनाव होंगे जबकि आठ जिले ऐसे हैं, जहां दो चरणों में चुनाव होंगे। ये आठ जिले हैं – दरभंगा, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, वैशाली, सीतामढ़ी और समस्तीपुर। इनमें 3 और 7 नवंबर को चुनाव होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here