बिहार में कुछ महीनों से बढ़ते कोरोना संक्रमितों के रफ्तार में तेजी आ रही है । जिसके बाद राज्य में अब कोरोना की स्थिति दिन बुरी जा रही, बिहार राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज दिन का पहला कोरोना अपडेट जारी कर दिया गया है, जिसमे एक ही एक साथ 638 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है । इन संक्रमितों में कई बड़े मंत्रियों के भी कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आयी है, वही कई प्रशासनिक अधिकारी भी पॉजिटिव है, दरभंगा जिले के एक डॉक्टर के संक्रमण से मौत भी हुई।इधर खगरिया जिले में कोरोना से पांचवी मौत हुई है, ये कहा जा रहा है की बुजुर्ग को हालात गंभीर होने के बाद 16 जुलाई को ही चिकित्सा के लिए भागलपुर स्थित JLNMCH जहां इसकी मौत हुई । बिहार में bjp खेमे के मंत्रियों की कोरोना से हालात बद से बद्दतर होती जा रही है, बिहार के सभी जिलों में कोरोना की गंभीर होती स्थिति के बाद फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है, ये लॉकडाउन 31 जुलाई तक सभी जिलों में लागू रहेगा।

मधुबनी से दिल्ली जा रही बस हुई भीषण हादसे की शिकार, कई जिलों के 6 लोगो की मौत, 40 घायल

अगर सभी जिलों की बात करें तो अभी अभी आये कुल 638 मामलो मे , अररिया से 6, अरवल से 10, औरंगाबाद से 8 , बांका से 8, बेगूसराय से 1, भागलपुर से 34, भोजपुर से 23, दरभंगा 14, पूर्वी चम्पारण से 23, गया से 49, गोपालगंज से 3, जमुई से 2, जहानाबाद से 21, कैमूर 1, कटिहार 1 , किशनगंज 8, लखीसराय से 15, मधेपुरा से 15, मधुबनी 14, मुज़फ़्फ़रपुर से 39, नालंदा से 44, पटना 62, पूर्णिया 5, रोहतास 78, समस्तीपुर 39, सारण 23, शेखपुरा 7, शिवहर 4, सिवान 3, सुपौल 33, वैशाली 5, पश्चिमी चम्पारण 36 लोग संक्रमित मिले है । इन संक्रमितों के सामने आने के बाद बिहार में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 26379 हो चुकी है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here