corona suspect died in bihar
corona suspect died in bihar

बिहार में इस वक्त की बड़ी खबर कोरोना वायरस को लेकर सामने आ रही है, जहां एक कोरोना संदिग्ध की मौत हुई है, ये मौत राज्य के नालंदा जिले में हुई है । बता दे कि इस पहले 12वी और 13वी मौत 25 मई को हो चुकी है जब खगरिया और सिवान के दो व्यक्तियों ने एक ही दिन दम तोड़ा था । आज एक संदिग्ध की मौत के मामले में बताया जा रहा है कि ये मरीज नालंदा जिले के अस्थावां के जीयर गांव का निवासी था । ये युवक उसी गांव के क्वारंटाइन सेन्टर में था, जिसके बाद उसका स्वास्थ बिगड़ता चला गया, बिगड़ते स्वास्थ को देख, इससे व्यक्ति को क्वारंटाइन सेन्टर से पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया । जहाँ उसका इजाज जारी था, पर इलाज के के दौरान ही इस शक्श ने अपना दम तोड़ दिया । बता दे बोरोन से नालंदा जिले में हुई ये पहली मौत है । मृतक के बारे में हमने जानने के लिए और छान-बिन की तो पता चला कि इस युवक का नाम योगेंद्र चौरसिया है, यह मृतक पहले नोयडा में रहता था, जहां वो किसी स्पोर्ट कंपनी में कार्यरत था । आसपास जानकारी इकट्ठा करने पर मालूम पड़ा कि युवक 20 मई को अपने गांव लौट था, जिसके बाद उसे अस्थावां के जीयर गांव के क्वारंटाइन सेन्टर में रखा गया था । मृतक की परेशानी 22 मई की रात बढ़ी जब उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी, बुखार भी था और खासी रुकने का नाम नही ले रही थी । इधर मौत की वजह कोरोना है या कुछ और इसके लिए सैंपल जांच की जा रही है ।

buy trendy mask, click to shop now
buy trendy mask, click to shop now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here