bihar board 10th result
bihar board 10th result

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BIHAR BOARD) ने वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस बार 80.59% छात्र सफल हुए हैं. वहीं, रोहतास के हिमांशु राज ने मैट्रिक परीक्षा में टॉप किया है. हिमांशु ने 481 अंक लाकर बिहार टॉप किया है. वहीं, दूसरे नंबर पर समस्तीपुर के दुर्गेश कुमार हैं. दुर्गेश ने 480 अंक प्राप्त किये हैं.

बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा में कुल 15 लाख 29 हजार 393 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. 14 लाख 94 हजार 071 परीक्षार्थी सफल हुए हैं. बात करें टॉप-10 छात्रों की, तो रोहतास के हिमांशु ने टॉप किया है. हिमांशु रोहतास के जनता हाई स्कूल तिनोज के छात्र हैं.

बड़ी खबर: बिहार में कोरोना संदिग्ध की मौत, 13 लोग अब तक संक्रमण से मरे

टॉप-10 स्टूडेंट्स
  • वहीं, दूसरे नंबर पर समस्तीपुर के दुर्गेश कुमार ने 480 अंक प्राप्त किये हैं. दुर्गेश एसके हाईस्कूल जितवापुर के छात्र हैं.
  • तीसरे नंबर पर भोजपुर, आरा के शुभम कुमार रहे. शुभम ने 478 अंक हासिल किये हैं. शुभम श्री हरखेन कुमार जैन ज्ञान स्थली आरा स्कूल के छात्र हैं.
  • 478 अंक के साथ राजीव ने चौथे स्थान पर जगह बनाई है. राजीव औरंगाबाद के पटेल हाई स्कूल दाऊद नगर के छात्र हैं.

बिहार बोर्ड के मैट्रिक के परिणाम बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स onlinebseb.in या biharboardonline.com पर देखे जा सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here