बिहार में पिछले दो दिनों से कोरोना के मामले बढ़ चुके है । कल जहाँ 6 नए मामलों की पुष्टि हुई वही अभी अभी आ रही नए रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना के एक नए मरीज की पुष्टि कर दी गयी है । इस बारे मव अधिक जानकारी देते हुए बिहार के स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि इस नए मरीज की पुष्टि नवादा जिले से हुई है, जो पिछले दिनों ही दिल्ली गया था उन्होंने इस मामले पर अधिक जानकारी देते हुए बताया कि युवक का उम्र 38 साल है । फिलहाल उसके साथ रह रहे लोगो और मिल चिके लोगो के बारे में पता लगाने की कोशिश जाए है जिसके बाद उनलोगों की भी जांच कर क्वारंटाइन कर रखा जाएगा ।

बड़ी खबर: बिहार के कोरोना आइसोलेशन वार्ड में महिला से रेप, छुपाने की खूब कोशिश हुई

फिलहाल इस नए मामले के मिलने के बाद बिहार में अब कोरोना के कुल 39 मामले हो चुके है । वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो दिनों पहले तक काफी निश्चिन्त थे कि अब बिहार में कोरोना के मामले रूक चुके है पर दो दिनों में 7 नए मामले आने पर स्वास्थ महकमा और भी एक्टिव हो चुका है ।

अभी अभी सिवान जिले की दो और महिलाये निकली कोरोना पॉजिटिव, कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here