कोरोना से जंग में जैसे जैसे बिहार के दिन आगे बढ़ रहे, वैसे वैसे यहां से अब नित्य दिन नए मामले सामने खुल कर सामने आ रहे । अभी अभी बिहार के स्वास्थ्य महकमे से आ रही खबर के अनुसार राज्य में चार नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए है । इन नए मामलो के आने के बाद से ही पटना और राज्य के कई हिस्सो में लोग दहसत में आ चुके है, बता दे कि ये सभी मामले सिवान जिले से है, जो अब बिहार में कोरोना को लेकर राज्य का हॉटस्पॉट बन चुका है । सिवान ज़िले से अब तक कूल 14 मामले सामने आ चुके है जो बिहार के लिए चिंता की खबर है ।

बड़ी खबर: बिहार के कोरोना आइसोलेशन वार्ड में महिला से रेप, छुपाने की खूब कोशिश हुई

चारो महिलाएं कोरोना पॉजिटिव

कोरोना पॉजिटिव के नए मामलों पर राज्य के स्वास्थ सचिव संजय कुंअर ने बताया कि आज निकले चारो पॉजिटिव एक ही परिवार की चार महिलाएं है, जिनकी उम्र क्रमश 26,29,18 तथा 12 साल है । ये मामले उस वक्त सामने आए है जब राज्य सरकार को ये पता चला है कि ओमान से आया एक पॉजिटिव इन लोगो से मिला था । अब इस मामले के बाद राज्य सरकार की नींद हराम है क्योंकि ये महिलाएं भी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद कई लोगो से मिल चुकी होंगी, जिसका पता लगा जा रहा है । फिलहाल अब राज्य में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 39 से बढ़कर 43 हो चुकी है ऐसे में राज्य के कुछ हिस्सों को जल्द ही पूरी तरह सील करने का प्लान बनने में देर नही लगेगी ।

इस वक्त की सबसे बड़ी खबर, बिहार में एक और कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here