बिहार कोरोना संक्रमितों की संख्या में एकाएक विस्फोटक स्थिति उत्पन्न हो गयी है, राज्य में अब कोरोना की स्थिति पहले की उपेक्षा खराब हुई है, बिहार राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज दिन का पहला कोरोना अपडेट जारी कर दिया गया है, जिसमे 23 जुलाई को आधे दिन 1782 लोग तो वही 24 जुलाई को आधे दिन 1021 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है, यानी बिहार राज्य स्वास्थ विभाग की ओर से कुल मिलाकर एक साथ रिकॉर्ड 2803 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए (2803 corona positives in bihar) । इन सभी मामलो में राजधानी पटना से सबसे अधिक 516 मामले सामने आये है,। कई जिलों के प्रशासनिक अधिकारी भी संक्रमित है, बिहार में कोरोना महामारी के कारण अबतक 5 राजनेता भी इसके शिकार होने लगे है, बीते कुछ दिनों के दौरान राज्य के पांच राजनेताओ की कोरोना मौत हो चुकी है जिनमे शुक्रवार को अररिया जिले के कांग्रेस उपाध्यक्ष विजय कुमार यादव की मौत हुई, नालंदा जिले के परिषद सदस्य कप्तान सुनील कुमार की इलाज के दौरान मौत हुई, इससे पहले गुरुवार को एमएलसी मनोरमा देवी के पति बिंदेश्वरी देवी का निधन हुआ, बुधवार को आरजेडी नेता और दानापुर से विधानसभा प्रत्याशी राज किशोर यादव की मौत हुई तो वही मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के दरभंगा से विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह की भी कोरोना के वजह से मौत हो चुकी है  ।  इधर पटना जिले के एनएमसीएच, दरभंगा जिले के डीएमसीएच से 2, भागलपुर, मुज़फ़्फ़रपुर के कई डॉक्टर व स्वास्थ कर्मियों के पॉजिटिव होने की खबर सामने आयी है,एक और कोरोना योद्धा हमारे बीच नही रहे, चन्दौली के अंचल दिलीप कुमार ने कोरोना संक्रमित होने के बाद पटना एम्स में आज दम तोड़ दिया। इधर आज एक कोरोना संक्रमित मरीज ने फासिनलगकर आत्महत्या कर ली, बताया जा रहा है की पिछले 9 दिनों से उक्त व्यक्ति का इलाज घर पर चल रहा था, पर उसके तबियत में कोई सुधार नही हो रहा था जिसके बाद से ही वो तनाव में था , मालसलामी का रहने वाला व्यक्ति जब बीमार पड़ा तो तबियत बिगड़ने के बावजूद अस्पताल वालो ने भर्ती लेने से इनकार कर दिया जिसके बाद से ही उसके घर वाले परेशान थे । अगर सभी जिलों की बात करें तो अभी अभी आये कुल 2803 मामलो मे , अरवल से 25, अररिया से 55 औरंगाबाद से 24, बांका से 9, भागलपुर से 149, बेगूसराय से 113, भोजपुर से 117, बक्सर से 52, दरभंगा 27 , पूर्वी चम्पारण से 100, गया से 134, गोपालगंज से 26, जमुई 17, जहानाबाद से 46, कटिहार 177, खगरिया 41 , किशनगंज 25, लखीसराय से 39, मधेपुरा से 28, मधुबनी 54, मुंगेर 12, मुज़फ़्फ़रपुर से 54, नालंदा से 225, नवादा 2, पटना 516, पूर्णिया 120, रोहतास 169, सहरसा 28,  समस्तीपुर 77, सारण 33, शेखपुरा 41, शिवहर 14, सिवान 15, सीतामढ़ी 26, वैशाली 124, पश्चिमी चम्पारण 12 लोग संक्रमित मिले है । इन संक्रमितों के सामने आने के बाद बिहार में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 36,314 हो चुकी है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here