bihar train migrant special from bangalore

देश मे कोरोना काल के बीच लॉकडाउन लगे हुए अब डेढ़ महीने होने को है, ऐसे में बाहर के राज्यों में फंसे मजदूर, जो हर रोज रोजी-रोटी के लिए दिन रात खून पसीना एक कर दो वक्त को रोटी जुटा पाते थे, उनके सामने गंभीर संकट उत्पन्न हो चुकी है, साथ ही साथ पर्यटक व लाखो की संख्या में छात्र छात्राये कोटा बैंगलोर, मुम्बई सहित कई बड़े शहरों में फंसे हुए है । इनकी परेशानी को देखते हुए, रेलवे ने इनलोगो के घर वापसी का कार्य शुरू कर दिया है । जिसके तहत पिछले कुछ दिनों के दौरान दर्जनों ट्रेनो से कोटा, कल्याण, त्रिसूर, तिरुचिरापल्ली, बैंगलोर, एरनाकुलम सहित कई जगहों में फंसे लोगों को बिहार वापिस लाया जा रहा है । वही आज भारतीय रेलवे की करीब 23 ट्रेनें बिहार के अलग-अलग जिलों में पहुच रही ।

ये ट्रेनें जो आज 7 मई को आएंगीं बिहार

1. पनवेल से पटना- दोपहर 2.10
2. पनवेल से दानापुर- शाम 5.10
3. अलाप्पुझा से बेतिया- शाम 4.00
4. सूरत से बरौनी- सुबह 3.30
5. कोटा से बिहारशरीफ- दोपहर 2.30
6. कोटा से मोतिहारी- सुबह 5.00
7. बीबीनगर से गया- सुबह 4.00
8. लिंगमपल्ली से दरभंगा- सुबह 11.50
9. घाटकेसर से भागलपुर- 8.10 AM
10. हिसार से कटिहार- दोपहर 2.00
11. उदयपुर से हाजीपुर- दोपहर 2.00
12. चेरियापल्ली से सीतामढ़ी- सुबह 9.00
13. कुन्नुर से बरौनी- दोपहर 2
14. लिंगमपल्ली से भागलपुर- शाम 3.30
15. सूरत से छपरा- सुबह 6.30
16. वर्धा से बरौनी- सुबह11.40
17. नागपुर से मुजफ्फरपुर- सुबह 10.00
18. नंदूरबार से अररिया- दोपहर 12.30
19. नंदूरबार से पूर्णिया- सुबह 8.45
20. सूरत से पूर्णिया- सुबह 2.05
21. विरामगम से बेतिया- दोपहर 1.40
22. वडोदरा से कटिहार- शाम 3.35
23. विरामगम से गया – शाम 5.30

*कहां-कहां पहुंचेंगी ट्रेनें*

गुरुवार को ये 23 स्पेशल ट्रेनें राजधानी पटना, दानापुर, बेतिया, बरौनी, बिहारशरीफ, मोतिहारी, गया, दरभंगा, भागलपुर, कटिहार, हाजीपुर, सीतामढ़ी, छपरा, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया और अररिया स्टेशन पहुंचेंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here