देश मे कोरोना काल के बीच लॉकडाउन लगे हुए अब डेढ़ महीने होने को है, ऐसे में बाहर के राज्यों में फंसे मजदूर, जो हर रोज रोजी-रोटी के लिए दिन रात खून पसीना एक कर दो वक्त को रोटी जुटा पाते थे, उनके सामने गंभीर संकट उत्पन्न हो चुकी है, साथ ही साथ पर्यटक व लाखो की संख्या में छात्र छात्राये कोटा बैंगलोर, मुम्बई सहित कई बड़े शहरों में फंसे हुए है । इनकी परेशानी को देखते हुए, रेलवे ने इनलोगो के घर वापसी का कार्य शुरू कर दिया है । जिसके तहत पिछले कुछ दिनों के दौरान दर्जनों ट्रेनो से कोटा, कल्याण, त्रिसूर, तिरुचिरापल्ली, बैंगलोर, एरनाकुलम सहित कई जगहों में फंसे लोगों को बिहार वापिस लाया जा रहा है । वही आज भारतीय रेलवे की करीब 23 ट्रेनें बिहार के अलग-अलग जिलों में पहुच रही ।
ये ट्रेनें जो आज 7 मई को आएंगीं बिहार
1. पनवेल से पटना- दोपहर 2.10
2. पनवेल से दानापुर- शाम 5.10
3. अलाप्पुझा से बेतिया- शाम 4.00
4. सूरत से बरौनी- सुबह 3.30
5. कोटा से बिहारशरीफ- दोपहर 2.30
6. कोटा से मोतिहारी- सुबह 5.00
7. बीबीनगर से गया- सुबह 4.00
8. लिंगमपल्ली से दरभंगा- सुबह 11.50
9. घाटकेसर से भागलपुर- 8.10 AM
10. हिसार से कटिहार- दोपहर 2.00
11. उदयपुर से हाजीपुर- दोपहर 2.00
12. चेरियापल्ली से सीतामढ़ी- सुबह 9.00
13. कुन्नुर से बरौनी- दोपहर 2
14. लिंगमपल्ली से भागलपुर- शाम 3.30
15. सूरत से छपरा- सुबह 6.30
16. वर्धा से बरौनी- सुबह11.40
17. नागपुर से मुजफ्फरपुर- सुबह 10.00
18. नंदूरबार से अररिया- दोपहर 12.30
19. नंदूरबार से पूर्णिया- सुबह 8.45
20. सूरत से पूर्णिया- सुबह 2.05
21. विरामगम से बेतिया- दोपहर 1.40
22. वडोदरा से कटिहार- शाम 3.35
23. विरामगम से गया – शाम 5.30
*कहां-कहां पहुंचेंगी ट्रेनें*
गुरुवार को ये 23 स्पेशल ट्रेनें राजधानी पटना, दानापुर, बेतिया, बरौनी, बिहारशरीफ, मोतिहारी, गया, दरभंगा, भागलपुर, कटिहार, हाजीपुर, सीतामढ़ी, छपरा, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया और अररिया स्टेशन पहुंचेंगी.