कोरोना संकट से पहले ही जूझ रहे बिहारवासी अब तक संभल नही पाए थे कि मौसम विभाग ने लोगो को और परेशान कर दिया । हमे मिली ताज़ा सूचना मुताबिक अगल बगल के राज्यों सहित बिहार के कई जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश के साथ साथ तूफान की भविष्यवाणी की है । उन्होंने अलर्ट जारी कर कहा है कि उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के साथ ही झारखंड व मध्यप्रदेश के इलाके की ओर तूफान ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है । जिस कारण आज से लेकर 29 अप्रैल के बीच राजधानी पटना के साथ बिहार के कई जिलों में भीषण वर्षा एवं आंधी तूफान आने की संभावना है । बता दे कि आज सुबह 4 बजे के आसपास पटना जिले के कई हिस्सों में तेज हवा व बारिश हुई ।

ये भी पढ़े – बड़ी खबर: पटना IGIMS से भागा कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

इन जिलों में होगी बारिश

जारी अलर्ट के मुताबिक, अगले 24 से 48 घंटो के भीतर बिहार के दरभंगा, मुज़फ़्फ़रपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, शिवहर, समस्तीपुर, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा में तेज बारिश की संभावना है, वही वही आज और कल राज्य के उत्तर-मध्य और उत्तर-पूर्वी हिस्सो में आंधी तूफान की आशंका है । 28 व 29 तारीख के अलर्ट भी देते हुए मौसम विभाग ने बताया कि राज्य के सभी जिलों में इस दिन हल्के से तेज बारिश हो सकती है। इस पूर्वानुमान के बाद सभी जिलों में अलर्ट जारी कर लोगो से घरों में रहने की अपील की गई है । लॉकडाउन के दौरान भारी बारिश आम लोगो के लिए चिंता का सबब बन गया है ।

ऐसी ही खबरों के लिए बिहार एक्सप्रेस न्यूज़ फेसबुक पेज से जुड़े, निचे लोगो पर क्लिक करें

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here