bihar corona update

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण का मामला घटता हुआ दिखाई नहीं दे रहा । इसकी तेजी जस के तस बरकरार है । आज देर शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी दूसरे अपडेट में फिर से 45 कोरोना संक्रमित पाए गए, ये संक्रमित बिहार के दर्जनभर जिलों से सामने आए हैं । स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार गया से 10 मुंगेर से 7 औरंगाबाद से 6,  सिवान से 5,  किशनगंज से 5,  दरभंगा से 4, पूर्वी चंपारण से 3, मुजफ्फरपुर से 2,  पूर्णिया से 1,  रोहतास से 1 भोजपुर से 1,  गोपालगंज से 1 वह समस्तीपुर से 1 मरीज सामने आए हैं । इसके बाद राज्य में संक्रमितो की संख्या बढ़कर 4598 हो चुकी है । वही सभी 38 जिलों में कोरोना का कहर अब भी जारी है । बता दें कि इस महामारी से अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है । जिनमें 3 बेगूसराय से मरे हैं, 1 जहानाबाद, पटना से 2, अररिया 1,  मुंगेर 1,  रोहतास 1,  नालंदा 1,  नवादा 1 सिवान 2,  पूर्वी चंपारण 1,  सीतामढ़ी 2,  सारण 1,  शिवहर 1 भागलपुर 1,  मधेपुरा 1 भोजपुर 2 खगरिया 3 वैशाली 2, समस्तीपुर 1 जमुई 1 व्यक्ति की मौत कोरोना संक्रमण से अब तक हुई है ।

दरभंगा में चल रहा था बम बनाने का कारोबार, ब्लास्ट में 5 घायल , हालत नाजुक- पढ़े रिपोर्ट

स्वास्थ्य की ओर से दी गई ताजा जानकारी के अनुसार कोरोनावायरस बीच जैसे जैसे लोग संक्रमित हो रहे हैं, वैसे वैसे लोग ठीक भी हो रहे हैं । ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में अब तक 2233 लोग ठीक हो कर घर भी जा चुके हैं , यह बिहार के लिए काफी सुखद खबर है ।

बिहार पर अगले 24 घंटे पड़ेंगे भारी इन जिलों में इन जिलों में होगी भीषण वर्षा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here