जहा एक ओर पूरा विश्व कोरोना से परेशान हो पूरी ताकत से लड़ रहा वही, भारत मे भी इसके महामारी रूप लेनें की आशंका तेज हो गयी है । ताज़ा मामला बिहार के पटना का है जहाँ एक मरीज को ले गया फिर डॉक्टरों ने कोरोना के लक्षण उसमे पाने के बाद उसे पीएमसीएच से एम्स पटना रेफर कर दिया गया जिसके बाद वो एम्स से फरार हो गया है । दरअसल बात ऐसी है कि 35 वर्षीय ये युवक जब एम्स के चिकित्सको से मिला तो उसने स्कॉटलैंड से पटना आने की बात कही साथ ही अपने हाथ पर कोरोना पॉजिटिव ( corona positive ) मुहर भी दिखाया, जिसे देखते ही वहाँ खड़े हॉस्पिटल कर्मचारी के साथ डॉक्टरो के बीच अफरातफरी जैसा माहौल खड़ा हो गया इसी दौरान मौका देख उसने कहा कि वो राजेन्द्र मेमोरियल रिसर्च अस्पताल में अपनी जांच करवा लेगा और फरार हो गया ।

बेबी डॉल और चिठिया कालिया गायिका कनिका कपूर निकली कोरोना पॉजिटिव, एयरपोर्ट से अधिकारियों को चकमा दे भागी

लोगो मे दहशत का माहौल

इसी बीच जब सूचना वरीय अधिकारियों और अस्पताल प्रशासन को मिली तो सबके होश उड़ गए, जिलाधिकारी कुमार रवि ने जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस को उसके तलाश करने को कहा, बता दे कि खुद को कोरोना ग्रस्त बताकर भाग युवक पटना के गोनपुरा का रहने वाला है । युवक के कोरोना संदिगध होने की खबर जब गांव वालों को मिली तो उनलोगों के बीच हड़कंप मच गया, उन्हीने बताया कि उसने स्कॉटलैंड से आने के बाद कई लोगो से मुलाकात की है । फिर लोगो ने बताया कि वो अपने गांव के घर मे ही मौजूद है जिसके बाद । पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की मदद से एम्बुलेंस बुलवाया वही काफी समझने बुझाने के बाद कोरोना संदिग्घ युवक आइसोलेशन में भर्ती हो के लिए माना पर एम्बुलेंस चालक को जब बताया गया कि उसे कोरोना संदिग्घ को ले जाना है तो वो उसी छन्न वहाँ से एम्बुलेंस सहित फरार हो गया ।

उत्तर बिहार के इस बड़े अस्पताल में कोरोना वायरस जांच केंद्र पर सहमति, 5 करोड़ से हुआ निर्माण

ऐसे ही खबरों के लिए हमारे फेसबुक पेज BIHAR EXPRESS NEWS तथा BIHAR EXPRESS NEWS GROUP को अवश्य Like व Join करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here