बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बड़ा कदम उठाया हैं, उन्हीने बताया की पटना के राजेन्द्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीटूट में राज्य का एकमात्र कोरोना के जांच का केंद्र है , जो की जनसंख्या को देखते हुए नाकाफी है ऐसे में उत्तर बिहार में दूसरे कोरोना जांच की स्थापना का फैसला लिया गया है । अब दरभंगा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ( डीएमसीएच ) में इस बीमारी की जांच आसानी से हो सकेगी । बता दे की इस जांच केंद्र को बनाने को लेकर नेशनल कॉउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च, दिल्ली ने आपनी सहमति दे दी है ।
22 मार्च को देश भर में ‘जनता कर्फ्यू’ , जाने क्या करना होगा आपको !!
5 करोड़ से तैयार हुआ लैब
बता दे की डीएमसीएच में पिछले 7 वर्षों से वायरोलॉजी लैब तैयार है, जिसके निर्माण में कूल 5 करोड़ रुपये खर्च किए गए । ये लैब देश के गिने चुने बीएसएल ग्रेड 3 में शामिल है पर कुछ वर्षो से इसकी देखरेख के कमी और तकनीकी विशेषज्ञों के न होने की वजह से इसे बन्द करना पड़ा, अब कोरोना प्रकोप बिहार में आने के बाद स्वास्थ विभाग इसे दोबारा शुरू करने का ऐलान कर दिया है ।
बिहार के इस जिले में अजीबोगरीब घटना- भाई ने मोबाइल विवाद में बहन को मार डाला, फिर खुद बुलाया पुलिस

ऐसे ही खबरों के लिए हमारे फेसबुक पेज BIHAR EXPRESS NEWS तथा BIHAR EXPRESS NEWS GROUP को अवश्य Like व Join करें ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here