बिहार में कोरोना संकट कम होने का नाम नही ले रहा, हर रोज अब नए-नए मामले आ रहे । फिलहाल आज के ताजा टेस्ट रिपोर्ट के अनुशार राज्य में एक बार फिर 5 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है । ये सभी मामले सासाराम जिले के रोहतास, और जमालपुर मुंगेर से मिले है । जिसके बाद अब राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 148 हो गयी है ।इससे बारे में और अधिक जानकारी देते हुए राज्य के स्वास्थ्य मुख्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि पहला मामला सासाराम रोहतास से मिला जहां एक 36 वर्षीय महिला को कोरोना संक्रमण है वही बाकी के तीन मामलो पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि ये मामले जमालपुर, मुंगेर स्थित सदर बाजार से है जहां, 4 चार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है, जिनमे से तीन महिलाएं क्रमश 68,61 व 60 वर्ष की है तो 1 पुरूष जिसकी उम्र 30 वर्ष है वो इस वायरस का शिकार पाया गया है ।

बिहार में तेजी से फैल रहा कोरोना

राज्य में कोरोना संक्रमण कुछ दिनों से तेजी से फैल रहा है । पिछले तीन दिनों में 50 कोरोना के मामले पॉजिटिव के बाद अब भी नए संक्रमितों का पता व्हाल रहा, बता दे कि पिछले एक सप्ताह में केवल एक मरीज कोरोना से स्वस्थ्य होकर घर गया है । ये बीमारी अब पटना,बेगूसराय, सिवान,मुंगेर सहित राज्य के 17 जिलों में फैल चुका है ऐसे में बिहार के लॉकडाउन पर लोग अब प्रश्न चिन्ह लगा रहे है । लोगो का कहना है कि लॉकडाउन लगे जब एक महीना हो चला है फिर नए नए जिलों के संक्रमित कैसे मिल रहे । फिलहाल अब राज्य के कुछ नए जिले भी अब हॉटस्पॉट बनते जा रहे जिनमे बांका, सासाराम भी शामिल है ।

ऐसी ही खबरों के लिए बिहार एक्सप्रेस न्यूज़ फेसबुक पेज से जुड़े, निचे लोगो पर क्लिक करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here