इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पटना के टेस्ट लैब में 5 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि की गई है । सूबे में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 131 हो गया है । पटना से कोरोना के 3 नये मरीज मिले है, जबकि नालंदा से एक और पूर्वी चंपारण से अब कोरोना का पहला संक्रमित मिला है । इस बारे में और अधिक जानकारी देते हुए बिहार के स्वास्थ मुख्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि इन पांच संक्रमितों में 2 महिलाए है जबकि 3 पुरुष । पटना के खाजपुरा से मिले दो संक्रमित महिला की उम्र क्रमशः 30 और 57 है, तो वही पुरूष की उम्र 62 वर्ष है । नालंदा के बिहारशरीफ मिले कोरोना संक्रमित महिला की उम्र 26 साल है तो वही 1 पुरुष जो पूर्वी चम्पारण से मिला वो फेनहारा गांव से संबंधित है इस पॉजिटिव की उम्र 25 बताई जा रही है । बिहार का स्वास्थ्य विभाग अब तक उन्हें कोरोना किस व्यक्ति से हुआ इस जानकारी नही जुटा पायी है, पूर्वी चम्पारण से कोरोना संक्रमित अब जाकर कैसे मिला, ये भी बड़ी बात है, क्योंकि लॉकडाउन को शुरू हुए अब करी- करीब एक महीना हो चला है । ऐसे में ये व्यक्ति कोरोना लेकर आया या फिर कोई और संक्रमित व्यक्ति इस जिले में कोरोना से संक्रमित है इस बात का पता लगाना इस वक्त की सबसे बड़ी जरूरत है ।

ऐसी ही खबरों के लिए, निचे बिहार एक्सप्रेस न्यूज़ पर क्लिक कर – पेज लाइक करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here