बिहार में कोरोना अपना जाल अब पूरी तरह फैलाता हुआ दिख रहा, इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राजधानी पटना के कोरोना टेस्टिंग लैब से आ रही है, जहां अभी अभी कोरोना टेस्ट के बाद रिपोर्ट जारी की गई है, इन रिपोर्ट में 13 व्यक्तियों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है । बता दे कि कल भी इसी वक्त जारी किए गए रिपोर्ट में बिहारशरीफ के 17 लोग इस बीमारी से संक्रमित पाए गए थे । आज आये 13 ननये मामलों पर और अधिक जानकारी देते हुए राज्य के स्वास्थ्य मुख्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि बक्सर के 4 लोग , पटना के 1, रोहतास का 1 तो वही मुंगेर के 7 नए लोगो मे इस टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है ।

ये भी पढ़े – पटना स्थित PMCH में लगी भीषण आग, अफरातफरी के बीच मरीजों को निकलने का काम शुरू

राज्य के नए जिलों तक फैला

आज और कल आये इन रिपोर्ट से एक बात साफ हो गयी है कि कोरोना वायरस कुछ दिन रुकने के बाद फिर से बिहार में जोरदार तरीके से वापसी की है और तो और अब ये तेजी से राज्य के कई अन्य जिलों में फैलने शीरी हो चुका है । बता दे कि कल ही बक्सर से कोरोना का पहला मरीज मिला तो वही आज रोहतास से एक मरीज मिल चुका है । इन दोनों जिलों से मिलना बड़ी बात इसलिए भी है क्योंकि लॉकडाउन हुए 28 दिन बीत चुके है और इटनव दिनों में किसी नये जिले से पॉजिटिव आने का मतलब ये बनता है कि या तो लोग अभी भी एक जिले से दूसरे जिलों में सफर कर रहे है या फिर कोरोना के लक्षण इन लोगो मे महीने भर बाद दिख रहे । खैर कोरोना ने अपने पैर बिहार में जिस तरह पसारना शुरू किया जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि इस वायरस का मामला बिहार में लंबा चलेगा ।

ये भी पढ़े – 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here