air india indigo corona positive
air india indigo corona positive

Corona Positive in Air India and Indigo Flight : देश मे जहां 25 मई से घरेलू विमान (Domestic Flight) सेवाओ के शुरू होंने से आम लोगो ने राहत की सांस ली तो वही कोरोना के बीच बुरी खबर सामने आ रही है, खबरों के मुताबिक दो विमान में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है, ये विमान यात्रियों से भरी थी, इनमें से एक फ्लाइट कल एयर इंडिया की थी और दूसरी फ्लाइट इंडिगो की थी । एयर इंडिया की की फ्लाइट दिल्ली से लुधियाना जा रही थी जिसमे अलायन्स एयरलाइन्स के सिक्योरिटी में काम करने वाला एक कर्मचारी सफर कर रहा था वो कोरोना संक्रमित पाया गया है, इस विमान में सफर कर रहे सभी यात्रियों की मुसीबत इस खबर के सामने आने के बाद बढ़ गयी है । सफर कर रहे इन सभी यात्रियों को स्टेट क्वारंटाइन में भेज दिया गया है। उधर 25 मई को चेन्नई से कोयम्बटूर गए एक अन्य इंडिगो विमान में सफर कर रहा एक यात्री भी कोरोना संक्रमित निकला है, जिसके बाद कोरोना मरीज सहित विमान क्रू के सारे सदस्यों को क्वारंटाइन कर दिया गया है । चौका देने वाला खुलासा तब हुआ जब यात्रा से पहले ये व्यक्ति थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान ठीक पाए गए और उन्होंने आराम से अन्य यात्रियों के साथ अपनी सफर भी पूरी की । फिलहाल इंडिगो के फ्लाइट में जो लोग सवार थी उन सभी को होम क्वारंटाइन में रखा गया है । बड़ी बात ये भी सामने आ रही है इनमें से कई यात्री कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में भी आये होंगे, जो आराम से विमान से उतर कर अपने अपने घरों में चके गए , सबक्रमित व्यक्ति का पता चलबे के बाद अन्य यत्रीयन को इसकी जानकारी दी गयी कि वे घर से न निकले व घर के किसी अन्य सदस्य के संपर्क में ना आये । सरकार ने दोनों विमानों में सवार यात्री व क्रू मेम्बर को कांटेक्ट ट्रेसिंग के तहत कोरोना टेस्टिंग के आदेश दे दिए है । एक अच्छी बात जो सामने निकल कर आ रही है कि एयर इंडिया के विमान में जो यात्री यात्रा कर रहा थे,  उसके आसपास की सीट खाली थी जिसके बाद उम्मीद लागई जा रही है कि विमान में मौजूद लोगों को इस व्यक्ति से संक्रमण का कम खतरा है ।

buy high safety mask for you
buy high safety mask for you

133 संक्रमित एक साथ मिले बिहार में, मामला दर्जन जिलों से, देख पूरी डिटेल

आरोग्य सेतु पर उठे सवाल

इन सबके बीच कई लोगो ने अब आरोग्य सेतु एप्प पर सवाल उठना शुरू कर दिया है, बता दे कि अगर कोई संक्रमित व्यक्ति अगर आपके आसपास या इस एप्प के दायरे में होता है तो मोबाइल अलर्ट देता, एप्प आपको तुरंत सूचित करता है, आप सेफ है या नही पर इस मामले में किसी तरह की कोई अलर्ट नहीं पहुचने पर लोगो ने सवाल उठना शुरू कर दिया है, जिसपर सरकार ने कहा है ये जो कोरोना संक्रमित व्यक्ति विमान में सफर कर रहे थे, वे असिमेटिक थे, मतलब, उनमे कोरोना के किसी तरह के लक्षण पहले से मौजूद नही थे, जिस कारण विमान में बैठने से पहले थर्मल जांच में वे ठीक पाए गए जबकि उतरने के बाद थर्मल जांच में लक्षण दिखने पर इन व्यक्तियों की कोरोना सैंपल जांच की गई जिसके बाद इनमें संक्रमण की पुष्टि हुई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here