कोरोना संकट के बीच एक और परेशानी ने बिहार वाशियों की रातों रात नींद उड़ा दी है।  कल देर रात उत्तर-बिहार के कई जिलों में भकम्प के झटके महसूस किए गए । ये झटके करीब रात 11.38 में महसूस हुई जब लोग आराम से अपने-अपने घरों में सो रहे थे, ऐसे में कई लोगो को इसकी खबर नही लग पाई, पर जिन लोगो ने महसूस किया वे दहशत के बीच अपने-अपने घरों के कोने में दुबक गए ।

आज बुधवार को बिहार आ रही 21 ट्रेने, देखे आपके जिले में कितने बजे कौन सी ट्रेन आएगी

भकम्प का केंद्र नेपाल के सुन्दरवती में 2 किलोमीटर दूर जमीन से दस किलोमीटर नीचे पाया गया है । रात के 11.38 में उत्तर बिहार के दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, मुज़फ्फरपुर, सीतामढ़ी, मोतिहारी, समस्तीपुर सहित कई जिलों में महसूस किए गए।  फिर एक साथ कई लोग घरों से बाहर आ गए।  दरभंगा के सुमित ने बताया कि वे देर रात सोफे पर बैठ कर मोबाइल चला रहे थे, कि इतने में उन्हें झटके महसूस हुए।  जिसके बाद उनके साथ मुहल्ले के कई लोग बाहर आ गए । हालांकि अब तक किसी के जानमाल की छती की कोई खबर प्राप्त नही हुई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here