आज रविवार का दिन बिहार के लिए भारी पड़ रहा है । बिहार में कोरोना वायरस अब तेजी से फैलता हुआ दिख रहा है । बता दे कि कोरोना वायरस के 7 ननये मामले आज अब तक आ चुके है । तो वही बिहार के एक नए जिले में भी इस वायरस के एंट्री हो चुकी है । आज सबसे पहला मरीज नालंदा के बिहारशरीफ से मिला जो दुबई से आये एक कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आया था। दूसरा व तीसरा मामला दोपहर को आया जिसमे बताया गया कि बक्सर जिले के एक 30 वर्षीय पुरूष तथा एक 28 वर्षीय महिला संक्रमित है, वे कुछ कुछ ही दिनों पहले बंगाल के आसनसोल से लौटे थे वही उनका संपर्क किसी कोरोना संक्रमित के साथ हुआ था । चौथा, पांचवा तथा छठा माला नालंदा के ही बिहारशरीफ से मिला वे भी किसी कोरोना पॉजिटिव के संपर्क आये थे ।

ये भी पढ़े – मधेपुरा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के अधीक्षक पर लगा आरोप, महिला कर्मियों को किया जाता प्रताड़ित

वही अब तक का अंतिम कोरोना संक्रमित का मामला बिहार के आरा जिला यानी भोजपुर से आया है जिसके बारे में राज्य के स्वास्थ्य मुख्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि 25 वर्षीय पुरूष संक्रमित निकला है, पर स्वास्थ्य विभाग की टीम अब तक पता नही लगा पायी है कि इससे युवक को कोरोना कैसे हुआ है । अंततः भोजपुर तक फैल चुका ये बीमारी बिहार के लिए आने वाले दिनों बुरी खबर हो सकती है ।

फेसबुक ग्रुप से जुड़े

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here